दिल्ली

delhi

दिया मिर्जा, तेलुगू एक्टर सामन्था ने किया तेलंगाना एनकाउंटर का विरोध

By

Published : Dec 8, 2019, 11:59 PM IST

Updated : Dec 9, 2019, 12:16 AM IST

तेलंगाना एनकाउंटर के कुछ दिनों बाद बॉलीवुड अभिनेत्री दिया मिर्जा और तेलुगू सुपरस्टार सामन्था अक्कीनेनी ने मीडिया में इस एनकाउंटर का विरोध किया है.

dia mirza telugu actor samantha condemn telangana encouter
dia mirza telugu actor samantha condemn telangana encouter

मुंबईः साइबरबाद पुलिस द्वारा तेलंगाना की पशुचिकित्सक डॉक्टर के रेप और मर्डर के आरोपियों का एनकाउंटर करने के दो दिन बाद,कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने एनकाउंटर पर सवाल उठाए.

एक्टर दिया मिर्जा ने कहा कि वह इस बात से बहुत निराश हैं कि ऐसा हुआ, वहीं तेलुगू एक्टर सामन्था अक्कीनेनी ने कहा कि वह एनकाउंटर का जश्न नहीं मनाएगी.

पूर्व मिस इंडिया ने दिया मिर्जा ने एएनआई को बताया, 'यहां एक न्यायिक व्यवस्था मौजूद है और हर किसी को चाहे वह मुजरिम हो या मासूम उसे अपने आप को बेगुनाह साबित करने का एक मौका मिलता है. मैं एनकाउंटर्स के हक में नहीं हूं. मुझे लगता है कि यह बहुत ही निराशाजनक बात है कि ऐसा कुछ हुआ.'

अभिनेत्री ने आगे कहा, 'मैं सचमें उम्मीद करती हूं कि ऐसे क्राइम्स करने वाले लोगों को कड़ी से कड़ी सजा मिले. मैं दुआ करती हूं उन्हें आजीवन कारावास या मौत की सजा मिले लेकिन मुझे एनकाउंटर वाली बात समझ नहीं आती है.'

पढ़ें- महराजा सूरजमल के वारिस ने की 'पानीपत' बैन करने की मांग

तेलुगू स्टार सामन्था अक्कीनेनी ने कहा कि डर ही एकमात्र रास्ता है ऐसे घिनौने क्राइम्स से निपटने का और यह एनकाउंटर एक 'अलार्म' है जो हमें बता रही है कि अब वक्त है भारतीय न्यायिक व्यवस्था की कमियों को दूर करने का.

अभिनेत्री ने कहा, 'हमारे कोर्ट्स में करीब 3 करोड़ केस पेंडिंग पड़े हैं.. न्याय का वक्त कहां हैं.. पीड़ित और पीड़ित के परिवार को इतना इंतजार नहीं करना पड़े जो कि पूरी तरह गलत है लेकिन इसी के साथ मैं एनकाउंटर्स को भी सेलिब्रेट नहीं करूंगी.'

6 दिसंबर की सुबह-सुबह तेलंगाना पुलिस इस क्राइम के चारों आरोपियों को क्राइम स्पॉट पर लेकर गई थी जहां उनका एनकाउंटर हुआ.

पुलिस के मुताबिक, चारों आदमियों को क्राइम सीन पर ले जाया गया ता जहां पर डॉक्टर की जली हुई लाश मिली थी, फिर चारों आरोपियों ने वहां से भागकर निकलने की कोशिश की जिसके बाद एनकाउंटर में चारों मारे गए.

इनपुट्स- एएनआई

दिया मिर्जा, तेलुगू एक्टर सामन्था ने किया तेलंगाना एनकाउंटर का विरोध

मुंबर्ईः साइबरबाद पुलिस द्वारा तेलंगाना की पशुचिकित्सक डॉक्टर के रेप और मर्डर के आरोपियों का एनकाउंटर करने के दो दिन बाद,कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने एनकाउंटर पर सवाल उठाए.

एक्टर दिया मिर्जा ने कहा कि वह इस बात से बहुत निराश हैं कि ऐसा हुआ, वहीं तेलुगू एक्टर सामन्था अक्कीनेनी ने कहा कि वह एनकाउंटर का जश्न नहीं मनाएगी.

पूर्व मिस इंडिया ने दिया मिर्जा ने एएनआई को बताया, 'यहां एक न्यायिक व्यवस्था मौजूद है और हर किसी को चाहे वह मुजरिम हो या मासूम उसे अपने आप को बेगुनाह साबित करने का एक मौका मिलता है. मैं एनकाउंटर्स के हक में नहीं हूं. मुझे लगता है कि यह बहुत ही निराशाजनक बात है कि ऐसा कुछ हुआ.'

अभिनेत्री ने आगे कहा, 'मैं सचमें उम्मीद करती हूं कि ऐसे क्राइम्स करने वाले लोगों को कड़ी से कड़ी सजा मिले. मैं दुआ करती हूं उन्हें आजीवन कारावास या मौत की सजा मिले लेकिन मुझे एनकाउंटर वाली बात समझ नहीं आती है.'

तेलुगू स्टार सामन्था अक्कीनेनी ने कहा कि डर ही एकमात्र रास्ता है ऐसे घिनौने क्राइम्स से निपटने का और यह एनकाउंटर एक 'अलार्म' है जो हमें बता रही है कि अब वक्त है भारतीय न्यायिक व्यवस्था की कमियों को दूर करने का.

अभिनेत्री ने कहा, 'हमारे कोर्ट्स में करीब 3 करोड़ केस पेंडिंग पड़े हैं.. न्याय का वक्त कहां हैं.. पीड़ित और पीड़ित के परिवार को इतना इंतजार नहीं करना पड़े जो कि पूरी तरह गलत है लेकिन इसी के साथ मैं एनकाउंटर्स को भी सेलिब्रेट नहीं करूंगी.'

6 दिसंबर की सुबह-सुबह तेलंगाना पुलिस इस क्राइम के चारों आरोपियों को क्राइम स्पॉट पर लेकर गई थी जहां उनका एनकाउंटर हुआ.

पुलिस के मुताबिक, चारों आदमियों को क्राइम सीन पर ले जाया गया ता जहां पर डॉक्टर की जली हुई लाश मिली थी, फिर चारों आरोपियों ने वहां से भागकर निकलने की कोशिश की जिसके बाद एनकाउंटर में चारों मारे गए.

इनपुट्स- एएनआई


Conclusion:
Last Updated : Dec 9, 2019, 12:16 AM IST

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details