दिल्ली

delhi

Tweet Today: किंग खान को याद आए यश चोपड़ा, अनन्या का 21वां जन्मदिन है सबसे खास और रणवीर सिंह है बुकिंग के लिए उपलब्ध

By

Published : Oct 30, 2019, 11:35 PM IST

बॉलीवुड के ए-स्टार सेलेब्स अपने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के लिए रोज कुछ न कुछ नया शेयर करते हैं चाहे वह कोई नई खबर हो या उनका मूड. 'टवीट टुडे' में पेश है आज के दिन की बी-टाउन की कुछ खास ट्वीट्स.

bollywood celebs today's tweet

मुंबईः आजकल इंटरनेट और सोशल मीडिया अपनी बात पहुंचाने का सबसे बड़ा जरिया होता है इसीलिए बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने फैंस के लिए अपनी दिल की बात अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर करते हैं. तो हम 'टवीट टुडे' के जरिए लेकर आए हैं आपके लिए दिन भर के कुछ अलग टवीटस जिसमें छिपी है आपके फेवरेट स्टार्स के दिल की बात.

वेटरन एक्टर अनुपम खेर अपनी बेहतरीन स्किल्स में एक और स्किल को जोड़ने की तैयारी में हैं. अनुपम खेर ने अपने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट किया जिसमें उनके छोटे से को-एक्टर ल्यूक उन्हें थाई सॉन्ग सिखा रहा है. लेकिन अनुपम भी ल्यूक को हिंदी गाना सिखा रहे हैं.

अनुपम ने रोचक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'सॉन्ग ऑफ द वीकः मेरे दोस्त और @nbcnewamsterdam से मेरे को-एक्टर, टैलेंटेड #ल्यूक ने मुझे बहुत मुश्किल थाई सॉन्ग सिखाया और मेरे प्रयासों पर लगातार खिलखिलाता भी रहा. और इसके बदले मैंने भी उसे पुराना #राज कपूर का गाना सिखाया. आखिरी रिजल्ट जादुई है. प्लीज हंसिएगा मत. #बहादुर कोशिश 😎🤣🤓.'

बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने अपनी सुपरहिट रोमांटिक हिट फिल्म 'दिल तो पागल है' के 22 साल पूरे होने की खुशी अपने टवीट के जरिए शेयर की.माधुरी ने 'दिल तो पागल है' का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'दिल तो पागल है की यादें, गाने और डायलॉग्स अभी भी मेरे दिल के बहुत करीब है. शुक्रिया यश जी मुझे इस लाजवाब फिल्म का हिस्सा बनाने के लिए. मेरे इंस्टाग्राम पर पहुंचिए और मुझे #दिल तो पागल है के 22 साल सेलिब्रेट करने में जॉइन करें.'
बॉलीवुड के किंग खान को आज अचानक ही द मैजिकल यश चोपड़ा जी की याद आ गई. शाहरूख खान ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति शहनाई पर 'तुझे देखा तो ये जाना सनम' की धुन बजा रहा है और दूर से करीब यश जी जैसा ही लग रहा है.एसआरके ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'अचानक ऐसे ही... यशजी को मिस किया. शायद गायक की टोपी की वजह से?'
अगर आप चाहते हैं कि बॉलीवुड के एनर्जी हाउस एक्टर रणवीर सिंह आपके फंक्शन में आकर आपको एंटरटेन करें तो जल्दी कीजिए बुकिंग्स शुरू हो गई है. जी हां, ऐसा ही कुछ अपने ट्वीट में लिखते हैं रणवीर सिंह.रणवीर ने वेडिंग आउटलुक में तैयार अपनी डैशिंग फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'शादी का सीजन आ गया! हायर के लिए एंटरटेनर. इवेंट्स, शादी, बड्डे पार्टी, मुंडन के लिए उपलब्ध.'
आज के आखिरी ट्वीट में जिक्र बॉलीवुड की क्यूट न्यूकमर एक्टर अनन्या पांडे के का. आज 21 साल की हो चुकीं अभिनेत्री ने इसे अपना सबसे खास जन्मदिन बताया क्योंकि वह अपने सपने को जी रहीं हैं.अभिनेत्री ने दिल बनाते हुए अपनी खूबसूरत फोटो शेयर करते हुए लिखा, '21!!! यह सबसे खास है क्योंकि मैं अपना सपना जी रही हूं. मेरे प्यारे परिवार, दोस्तों, टीम, मीडिया और सपोर्टर्स को हमेशा साथ रहने के लिए शुक्रिया. और उम्मीद है कि हमेशा साथ रहेंगे.'
Intro:Body:

मुंबईः आजकल इंटरनेट और सोशल मीडिया अपनी बात पहुंचाने का सबसे बड़ा जरिया होता है इसीलिए बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने फैंस के लिए अपनी दिल की बात अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर करते हैं. तो हम 'टवीट टुडे' के जरिए लेकर आए हैं आपके लिए दिन भर के कुछ अलग टवीटस जिसमें छिपी है आपके फेवरेट स्टार्स के दिल की बात.



वेटरन एक्टर अनुपम खेर अपनी बेहतरीन स्किल्स में एक और स्किल को जोड़ने की तैयारी में हैं. अनुपम खेर ने अपने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट किया जिसमें उनके छोटे से को-एक्टर ल्यूक उन्हें थाई सॉन्ग सिखा रहा है. लेकिन अनुपम भी ल्यूक को हिंदी गाना सिखा रहे हैं.

अनुपम ने रोचक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'सॉन्ग ऑफ द वीकः मेरे दोस्त और @nbcnewamsterdam से मेरे को-एक्टर, टैलेंटेड #ल्यूक ने मुझे बहुत मुश्किल थाई सॉन्ग सिखाया और मेरे प्रयासों पर लगातार खिलखिलाता भी रहा. और इसके बदले मैंने भी उसे पुराना #राज कपूर का गाना सिखाया. आखिरी रिजल्ट जादुई है. प्लीज हंसिएगा मत. #बहादुर कोशिश 😎🤣🤓.'

बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने अपनी सुपरहिट रोमांटिक हिट फिल्म 'दिल तो पागल है' के 22 साल पूरे होने की खुशी अपने टवीट के जरिए शेयर की.

माधुरी ने 'दिल तो पागल है' का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'दिल तो पागल है की यादें, गाने और डायलॉग्स अभी भी मेरे दिल के बहुत करीब है. शुक्रिया यश जी मुझे इस लाजवाब फिल्म का हिस्सा बनाने के लिए. मेरे इंस्टाग्राम पर पहुंचिए और मुझे #दिल तो पागल है के 22 साल सेलिब्रेट करने में जॉइन करें.'

बॉलीवुड के किंग खान को आज अचानक ही द मैजिकल यश चोपड़ा जी की याद आ गई. शाहरूख खान ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति शहनाई पर 'तुझे देखा तो ये जाना सनम' की धुन बजा रहा है और दूर से करीब यश जी जैसा ही लग रहा है.

एसआरके ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'अचानक ऐसे ही... यशजी को मिस किया. शायद गायक की टोपी की वजह से?'

अगर आप चाहते हैं कि बॉलीवुड के एनर्जी हाउस एक्टर रणवीर सिंह आपके फंक्शन में आकर आपको एंटरटेन करें तो जल्दी कीजिए बुकिंग्स शुरू हो गई है. जी हां, ऐसा ही कुछ अपने ट्वीट में लिखते हैं रणवीर सिंह.

रणवीर ने वेडिंग आउटलुक में तैयार अपनी डैशिंग फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'शादी का सीजन आ गया! हायर के लिए एंटरटेनर. इवेंट्स, शादी, बड्डे पार्टी, मुंडन के लिए उपलब्ध.'

आज के आखिरी ट्वीट में जिक्र बॉलीवुड की क्यूट न्यूकमर एक्टर अनन्या पांडे के का. आज 21 साल की हो चुकीं अभिनेत्री ने इसे अपना सबसे खास जन्मदिन बताया क्योंकि वह अपने सपने को जी रहीं हैं.

अभिनेत्री ने दिल बनाते हुए अपनी खूबसूरत फोटो शेयर करते हुए लिखा, '21!!! यह सबसे खास है क्योंकि मैं अपना सपना जी रही हूं. मेरे प्यारे परिवार, दोस्तों, टीम, मीडिया और सपोर्टर्स को हमेशा साथ रहने के लिए शुक्रिया. और उम्मीद है कि हमेशा साथ रहेंगे.'


Conclusion:

ABOUT THE AUTHOR

...view details