दिल्ली

delhi

भारत-चीन सीमा पर हिंसक झड़प, बॉलीवुड सितारों ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

By

Published : Jun 17, 2020, 10:18 AM IST

भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए सभी जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अमिताभ बच्चन, ऋतिक रोशन, विक्की कौशल और अनुपम खेर आदि बॉलीवुड सितारों ने शोक से भरा पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा किया.

bollywood celebs, india china border tension, ETVbharat
भारत-चीन सीमा तनाव : बॉलीवुड सितारों ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

मुंबईः बॉलीवुड सितारों ने भारत और चीन की सीमा पर बीते दिन हुई हिंसक झड़प और उसमें शिकार हुए भारत के 20 वीर नौजवानों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.

पूर्वी लद्दाख में लगभग 17,000 फीट ऊंची गलवान घाटी में हुए इस फेस-ऑफ में शहीद हुए भारतीय जवानों की आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए ऋतिक रोशन लिखते हैं, 'लद्दाख में जो जानें हमने गंवाई है और जो अशांति हम झेल रहे हैं उसके बारे में जानकर दिल भर गया है. जमीन पर हमारा डिफेंस मजबूत अड़े रहना चाहिए. फर्ज के लिए शहीद होने वालों को मेरा सलाम. परिवारों के लिए प्रार्थनाएं और संवेदनाएं. शहीदों की आत्मा को शांति मिले.'

अमिताभ बच्चन ने लिखा, 'जरा आंख में भर लो पानी, जो शहीद हुए हैं उनकी, जरा याद करो कुर्बानी... उन्होंने हमारे देश को बचाते, हमे सुरक्षित रखते हुए अपनी जान दी है. भारतीय आर्मी के जवानों और ऑफिसर्स को सैल्यूट.. जय हिंद..'

अक्षय कुमार ने गलवान वैली में शहीद हुए तीन भारतीय जवानों की तस्वीरें जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं उनहें शेयर करते हुए लिखा, 'बहादुरों के निधन से बहुत दुख पहुंचा #गलवानवैली. देश की सेवा के लिए हम हमेशा इनके कर्जदार रहेंगे. इनके परिवारों को मेरी दिल से संवेदनाएं.'

अभिनेता वरुण धवन लिखते हैं, 'बहादुरों के परिवार वालों को संवेदनाएं और शहीद आत्माओं को नमन- इन्होंने हमारे देश के लिए किया, हमारी शांति और न्याय और सच्चाई के मूल्यों के लिए.'

वेटरन अभिनेता अनुपम खेर ने छोटा सा संदेश लिखा, 'भारतीय सेना की जय. जय हिंद.'

अभिनेता तुषार कपूर ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और लिखा, 'हमारे हीरोज, हमारे बहादुर सिपाहियों को सभी मोर्चों पर और ज्यादा शक्ति मिले.. हमारे शहीदों की आत्मा को शांति मिले.. #जयहिंद #इंडोचाइनाफेसऑफ #आरआईपीवॉरियर्स.'

पढ़ें- विद्युत से फैन ने किया सवाल 'सुशांत के निधन पर प्रतिक्रिया क्यों नहीं?' एक्टर ने दिया ऐसा जवाब

विक्की कौशल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में पोस्ट करते हुए शहीदों को सलाम किया. अभिनेत्री अदा शर्मा ने भी तीनों भारतीय जवान जिनकी तस्वीर अक्षय कुमार ने शेयर की थी, उन्हें इंस्टाग्राम स्टोरी में पोस्ट करते हुए श्रद्धांजलि दी.

भारत-चीन सीमा तनाव : बॉलीवुड सितारों ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

ABOUT THE AUTHOR

...view details