दिल्ली

delhi

बिग बी हुए आराध्या बच्चन की स्कूल पर्फोर्मेंस पर गौरवान्वित

By

Published : Dec 21, 2019, 12:51 PM IST

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अपनी पोती आराध्या बच्चन की स्कूल पर्फोर्मेंस वीडियो साझा करते हुए उन्हें परिवार का गर्व बताया. वीडियो में स्टारकिड अपने स्कूल के एनुअल डे प्रोग्राम में 'कन्या' नामक थीम पर मोनोलॉग पर्फोर्म कर रहीं हैं.

amitabh bachchan feels elated on aaradhya bachchan 's school performance
amitabh bachchan feels elated on aaradhya bachchan 's school performance

मुंबईः मेगास्टार अमिताभ बच्चन को अपनी पोती आराध्या बच्चन की स्कूल पर्फोर्मेंस देखर बहुत गर्व का अहसास हुआ है, आराध्या ने अपने स्कूल के एनुअल डे इवेंट के मौके पर वुमन एम्पावरमेंट को लेकर पर्फोर्मेंस दी, अभिनेता ने वीडियो को रिट्वीट करते हुए अपनी पोती को परिवार का गर्व कहा.

अभिनेता ने वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'परिवार का गर्व .. लड़की का गर्व .. सभी महिलाओं का गर्व .. हमारी प्यारी आराध्या.'

वीडियो में 8 वर्षीय स्टारकिड को रेड-ग्रीन साड़ी पहने इवेंट में वुमन एम्पावरमेंट की थीम पर पावरफुल मोनोलॉग पर्फोर्म देते हुए दिखाइ दे रहीं हैं.

आराध्या ने मोनोलॉग के दौरान कहा, 'मैं कन्या हूं. मैं सपना हूं, नए जमाने का सपना. हम नई दुनिया में जागेंगे, एक दुनिया जहां मैं सुरक्षित रहूंगी, मुझे प्यार मिलेगा, मुझे सम्मान मिलेगा. एक दुनिया, जहां मेरी आवाज मनमानी की वजह से खामोश नहीं होगी, बल्कि बुद्धिमता की समझ से सुनी जाएगी. एक दुनिया, जहां ज्ञान जिंदगी की किताब से मिलेगा, जो मानवता के समुद्र में आजादी से तैर रही होगी.'

पढ़ें- 'देश रो रहा है, देश जल रहा हैः' सीएए पर मुकेश भट्ट की राय

अमिताभ बच्चन को अपने बेटे एक्टर अभिषेक बच्चन और बेटी श्वेता नंदा बच्चन के साथ कन्या नामक थीम पर आधारित एनुअल डे इवेंट में देखे गए थे.

हाल ही में खबर आई थी कि बिग बी के अगले प्रोजेक्ट 'चेहरे' में अभिनेता ने कुछ सीन्स को डायरेक्ट भी किया था. प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने कहा था कि बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने 'चेहरे' की मेकिंग को लेकर अपने कुछ विचार साझा करने के साथ-साथ आने वाली फिल्म के कुछ दृश्यों का निर्देशन भी किया.

अपकमिंग फिल्म अभिनेता के साथ लीड रोल में हैं इमरान हाश्मी. इसके अलावा बिग बी आने वाली फिल्मों में शूजित सरकार की 'गुलाबो-सिताबो' है जिसमें वह पहली बार न्यू एज सुपरस्टार आयुष्मान खुराना के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं.

इसके साथ ही 'ब्रह्मास्त्र' में भी अभिनेता अहम भूमिका में नजर आएंगे. अयान मुखर्जी की अपकमिंग फिल्म रियल लाइफ कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर भी लीड रोल्स में होंगे.

इनपुट्स- एएनआई

Intro:Body:

बिग बी हुए आराध्या बच्चन की स्कूल पर्फोर्मेंस पर गौरवान्वित

मुंबईः मेगास्टार अमिताभ बच्चन को अपनी पोती आराध्या बच्चन की स्कूल पर्फोर्मेंस देखर बहुत गर्व का अहसास हुआ है, आराध्या ने अपने स्कूल के एनुअल डे इवेंट के मौके पर वुमन एम्पावरमेंट को लेकर पर्फोर्मेंस दी, अभिनेता ने वीडियो को रिट्वीट करते हुए अपनी पोती को परिवार का गर्व कहा.

अभिनेता ने वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'परिवार का गर्व .. लड़की का गर्व .. सभी महिलाओं का गर्व .. हमारी प्यारी आराध्या.'

वीडियो में 8 वर्षीय स्टारकिड को रेड-ग्रीन साड़ी पहने इवेंट में वुमन एम्पावरमेंट की थीम पर पावरफुल मोनोलॉग पर्फोर्म देते हुए दिखाइ दे रहीं हैं.

आराध्या ने मोनोलॉग के दौरान कहा, 'मैं कन्या हूं. मैं सपना हूं, नए जमाने का सपना. हम नई दुनिया में जागेंगे, एक दुनिया जहां मैं सुरक्षित रहूंगी, मुझे प्यार मिलेगा, मुझे सम्मान मिलेगा. एक दुनिया, जहां मेरी आवाज मनमानी की वजह से खामोश नहीं होगी, बल्कि बुद्धिमता की समझ से सुनी जाएगी. एक दुनिया, जहां ज्ञान जिंदगी की किताब से मिलेगा, जो मानवता के समुद्र में आजादी से तैर रही होगी.'

अमिताभ बच्चन को अपने बेटे एक्टर अभिषेक बच्चन और बेटी श्वेता नंदा बच्चन के साथ कन्या नामक थीम पर आधारित एनुअल डे इवेंट में देखे गए थे.

हाल ही में खबर आई थी कि बिग बी के अगले प्रोजेक्ट 'चेहरे' में अभिनेता ने कुछ सीन्स को डायरेक्ट भी किया था. प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने कहा था कि बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने 'चेहरे' की मेकिंग को लेकर अपने कुछ विचार साझा करने के साथ-साथ आने वाली फिल्म के कुछ दृश्यों का निर्देशन भी किया.

अपकमिंग फिल्म अभिनेता के साथ लीड रोल में हैं इमरान हाश्मी. इसके अलावा बिग बी आने वाली फिल्मों में शूजित सरकार की 'गुलाबो-सिताबो' है जिसमें वह पहली बार न्यू एज सुपरस्टार आयुष्मान खुराना के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं.

इसके साथ ही 'ब्रह्मास्त्र' में भी अभिनेता अहम भूमिका में नजर आएंगे. अयान मुखर्जी की अपकमिंग फिल्म रियल लाइफ कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर भी लीड रोल्स में होंगे.

इनपुट्स- एएनआई


Conclusion:

ABOUT THE AUTHOR

...view details