दिल्ली

delhi

अक्षय कुमार बनेंगे पीवी सिंधू के रील लाइफ कोच?

By

Published : Aug 28, 2019, 2:28 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 2:39 PM IST

बैडमिंटन की विश्व विजेता बन कर रविवार को ही पीवी सिंधू ने देश भर को गर्व का अहसास कराया और दो दिन बाद ही खबर आई है कि बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार पीवी सिंधू की बायोपिक में उनके कोच पौलेला गोपीचंद का रोल प्ले करने वाले हैं, पढ़िए पूरी खबर...

akki

मुंबईः पीवी सिंधू द्वारा 'बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन(BWF) वर्ल्ड चैंपियनशिप' में रविवार को जापान की नोजोमी ओकूहारा को हराकर इतिहास लिखा. इस ऐतिहासिक जीत के थोड़ी देर बाद ही खबरें आने लगीं कि बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार पीवी सिंधू की बायोपिक में उनके कोच पौलेला गोपीचंद का रोल प्ले कर रहे हैं.


एक मीडिया इंटरव्यू में जब गोपीचंद जी से इस बारे में पूछा गया तब कोच ने इस पर कमेंट करते हुए कहा, "वेल, मुझे अक्षय कुमार पसंद हैं, अगर वह कर रहे हैं, तो यह बहुत बढ़िया है, क्योंकि वह उन लोगों में से हैं जिनकी मैं प्रशंसा करता हूं. लेकिन मैं इस बारे में श्योर नहीं हूं."

कोच ने यह भी कहा कि वह सिंधू से कई मौकों पर उन्हें उत्साहित करने के लिए मिल चुके हैं.

पढ़ें- बॉलीवुड ने वर्ल्ड चैंपियन सिंधु को बधाई दी

पीवी सिंधू की ऐतिहासिक जीत के बाद खिलाडी़ को बधाई देते अक्षय कुमार ने टवीट किया था, "दिल से बधाई, पहली भारतीय बैडमिंटन विश्व विजेता बनने के लिए. अचिव करने के लिए क्या मुकाम है, तुमने पूरी तरह कमाल कर दिया."

सिंधू ने भी अपनी जीत के बाद अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक भावुक नोट लिखा था.
खैर, पीवी सिंधू पर आधारित एक और फिल्म दो सालों से प्रोसेस में हैं, जिसे प्रोड्यूस कर रहे हैं सोनू सूद और अभिनेता ही कोच गोपीचंद का किरदार करने वाले हैं.
Intro:Body:

अक्षय कुमार बनेंगे पीवी सिंधू के रील लाइफ कोच?

मुंबईः पीवी सिंधू द्वारा 'बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन(BWF) वर्ल्ड चैंपियनशिप' में रविवार को जापान की नोजोमी ओकूहारा को हराकर इतिहास लिखा. इस ऐतिहासिक जीत के थोड़ी देर बाद ही खबरें आने लगीं कि बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार पीवी सिंधू की बायोपिक में उनके कोच पौलेला गोपीचंद का रोल प्ले कर रहे हैं.

एक मीडिया इंटरव्यू में जब गोपीचंद जी से इस बारे में पूछा गया तब कोच ने इस पर कमेंट करते हुए कहा, "वेल, मुझे अक्षय कुमार पसंद हैं, अगर वह कर रहे हैं, तो यह बहुत बढ़िया है, क्योंकि वह उन लोगों में से हैं जिनकी मैं प्रशंसा करता हूं. लेकिन मैं इस बारे में श्योर नहीं हूं."

कोच ने यह भी कहा कि वह सिंधू से कई मौकों पर उन्हें उत्साहित करने के लिए मिल चुके हैं.

पीवी सिंधू की ऐतिहासिक जीत के बाद खिलाडी़ को बधाई देते अक्षय कुमार ने टवीट किया था, "दिल से बधाई, पहली भारतीय बैडमिंटन विश्व विजेता बनने के लिए. अचिव करने के लिए क्या मुकाम है, तुमने पूरी तरह कमाल कर दिया."

सिंधू ने भी अपनी जीत के बाद अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक भावुक नोट लिखा था.

खैर, पीवी सिंधू पर आधारित एक और फिल्म दो सालों से प्रोसेस में हैं, जिसे प्रोड्यूस कर रहे हैं सोनू सूद और अभिनेता ही कोच गोपीचंद का किरदार करने वाले हैं.


Conclusion:
Last Updated :Sep 28, 2019, 2:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details