दिल्ली

delhi

5वीं 'फिल्म प्रीजर्वेशन और रेस्टोरेशन' वर्कशॉप हुई अनाउंस्ड!

By

Published : Aug 21, 2019, 9:41 AM IST

Updated : Sep 27, 2019, 6:03 PM IST

फिल्मों को बचाने और फिल्म संबंधित किसी भी आर्ट फॉर्म को बचाने के प्रति अवेयरनेस फैलाने वाले '5वें फिल्म प्रीजर्वेशन और रेस्टोरेशन' वर्कशॉप की घोषणा हो गई है.

film

हैदराबादः मीडिया और एंटरटेनमेंट कम्पनी वायकॉम 18 और फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन(FHF) ने मंगलवार को घोषणा की कि '5वां फिल्म प्रीजर्वेशन और रेस्टोरेशन' वर्कशॉप हैदराबाद में इसी साल दिसंबर में होगा.


दो हफ्ते लंबा यह वर्कशॉप 8 दिसंबर से शुरू होगा जिसमें इंडिया, श्रीलंका, नेपाल, बांग्लादेश, भूटान और अफगानिस्तान से पार्टिसिपेंट्स शामिल होंगे.

पढ़ें- 'लियो' और 'ब्रैड' की जोड़ी ने मचाया बॉक्स-ऑफिस पर धमाल!

FHF के फाउंडर शिवेंद्र सिंह डुंगारपुर ने कहा, "फिल्म एक आर्ट फॉर्म है. यह मोशन हिस्ट्री है और जिस समय में हम रह हैं उसका रिफ्लेक्शन है. इसीलिए फिल्मों को बचाना जरूरी है."

FHF और वायकॉम 18, 4 सालों से फिल्म्स और फिल्म्स संबंधित वस्तुओं को बचाने की अवेयरनेस फैलाने के लिए पार्टनर्शिप कर रहे हैं.हैदराबाद से पहले यह वर्कशॉप मुंबई, पुणे, चेन्नई और कोलकाता में हुए हैं.



5वीं 'फिल्म प्रीजर्वेशन और रेस्टोरेशन' वर्कशॉप हुई अनाउंस्ड!

हैदराबादः मीडिया और एंटरटेनमेंट कम्पनी वायकॉम 18 और फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन(FHF) ने मंगलवार को घोषणा की कि '5वां फिल्म प्रीजर्वेशन और रेस्टोरेशन' वर्कशॉप हैदराबाद में इसी साल दिसंबर में होगा.

दो हफ्ते लंबा यह वर्कशॉप 8 दिसंबर से शुरू होगा जिसमें इंडिया, श्रीलंका, नेपाल, बांग्लादेश, भूटान और अफगानिस्तान से पार्टिसिपेंट्स शामिल होंगे.

FHF के फाउंडर शिवेंद्र सिंह डुंगारपुर ने कहा, "फिल्म एक आर्ट फॉर्म है. यह मोशन हिस्ट्री है और जिस समय में हम रह हैं उसका रिफ्लेक्शन है. इसीलिए फिल्मों को बचाना जरूरी है."

FHF और वायकॉम 18, 4 सालों से फिल्म्स और फिल्म्स संबंधित वस्तुओं को बचाने की अवेयरनेस फैलाने के लिए पार्टनर्शिप कर रहे हैं.

हैदराबाद से पहले यह वर्कशॉप मुंबई, पुणे, चेन्नई और कोलकाता में हुए हैं.


Conclusion:
Last Updated : Sep 27, 2019, 6:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details