दिल्ली

delhi

आसमान में दिखी सितारों की ट्रेन, जिसने देखा वो हो गया हैरान

By

Published : Sep 13, 2022, 10:26 AM IST

Updated : Sep 13, 2022, 11:13 AM IST

Etv Bharat

फर्रुखाबाद में सोमवार देर रात को आसमान में एक अनोखा नजारा देखने को मिला. आसमान में एक साथ तारों की चमकीली श्रृंखला जैसी आकृति नजर आई.

फर्रुखाबाद: आसमान में ये श्रृंखला कभी ऊपर जा रही थी तो तभी नीचे आ रही थी. इस चमत्कारी घटना की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. रात को आसमान की ओर नजर गई तो लंबी सी कोई चमकीली वस्तु नजर आई. इसमें ट्रेन के डिब्बों की तरह लाइटें जल रही थीं.

आसमान में दिखी सितारों की ट्रेन

असल में ये दुनिया के सबसे रईस शख्स एलन मस्क के स्टारलिंक सैटेलाइट्स थे, जो सोमवार रात भारत के आसमान से गुजरे. एलन मस्क इन सैटेलाइट्स को लगभग हर दूसरे महीने अपने फॉल्कन-9 (Falcon-9) रॉकेट से अंतरिक्ष में छोड़ते हैं. इस रॉकेट में दो स्टेज होते हैं.

पहला स्टेज आमतौर पर लॉन्चिंग के 9 महीने बाद धरती पर वापस लौट आता है. जबकि, दूसरा स्टेज स्टारलिंक सैटेलाइट्स को धरती की निचली कक्षा में स्थापित करता है. दूसरा स्टेज कुछ समय बाद धरती पर वापस क्रैश लैंडिंग करता है. पिछले साल दिसंबर में भी पंजाब में स्टारलिंक सैटेलाइट्स देखने को मिले थे.

ये भी पढ़ें- तेलंगाना के सिकंदराबाद में एक लॉज में दम घुटने से 8 की मौत, ग्राउंड फ्लोर में लगी आग

Last Updated :Sep 13, 2022, 11:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details