दिल्ली

delhi

Elon Musk On Parag Agarwal : एलन मस्क ने ट्विटर के सीईओ रहे पराग अग्रवाल को निकालने का बताया कारण

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 7, 2023, 1:43 PM IST

Updated : Sep 7, 2023, 3:59 PM IST

भारतीय मूल के पूर्व ट्विटर सीईओ पराग अग्रवाल को कंपनी से निकाले जाने के पीछे का कारण स्पष्ट हो गया है. अमेरिकी लेखक-पत्रकार वाल्टर इसाकसन की ओर से लिखित 'एलन मस्क' नामक पुस्तक में स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क के हवाले से पराग अग्रवाल के बारे में जानकारी दी गई है. पढ़ें पूरी खबर.....

Elon Musk Parag Agarwal
एलन मस्क पराग अग्रवाल

नई दिल्ली:टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने भारतीय मूल के पूर्व ट्विटर सीईओ पराग अग्रवाल को कंपनी से निकालने का कारण बताया. धरती के सबसे अमीर अरबपतियों में से एक मस्‍क की एक नई जीवनी के अनुसार अग्रवाल सोशल मीडिया की मांग अनुसार काम नहीं कर पा रहे थे. अमेरिकी लेखक-पत्रकार वाल्टर इसाकसन द्वारा लिखित 'एलन मस्क' नामक पुस्तक में मस्‍क को नियम-तोड़ने वाला दूरदर्शी बताया गया हैं, जिसने दुनिया को इलेक्ट्रिक वाहनों के युग में ले जाने में मदद की.'

वॉल स्ट्रीट जर्नल द्वारा प्रकाशित अंशों के अनुसार, मस्क अग्रवाल के बारे में काफी विचारशील हैं. इसाकसन की किताब में उन्हें यह कहते हुए उद्धृत किया गया है, 'वह वास्तव में एक अच्छा लड़का है, लेकिन प्रबंधकों को पसंद किए जाने का लक्ष्य नहीं रखना चाहिए. ट्विटर को आग उगलने वाले ड्रैगन की जरूरत है और पराग वह नहीं है.'

पिछले साल अक्टूबर में जब उन्होंने 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण किया, तो मस्क ने अग्रवाल और पूर्व कानूनी और सार्वजनिक नीति प्रमुख विजया गड्डे को सूचित किया कि कंपनी के साथ उनका रोजगार समाप्त हो गया है. दोनों अधिकारियों को मोटा एग्जिट पैकेज मिलना था. अग्रवाल आखिरी बार 6 अक्टूबर, 2022 को ट्विटर पर सक्रिय थे और उन्हें मेटा थ्रेड्स सहित किसी भी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सक्रिय नहीं देखा गया है.

पिछले साल दिसंबर में, मस्क ने 'ट्विटर फाइल्स' सीजन 2 जारी किया था, इसमें खुलासा किया गया था कि माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म में एक गुप्त समूह था जिसमें गड्डे, तत्कालीन सीइओ अग्रवाल और ट्रस्ट और सुरक्षा के पूर्व वैश्विक प्रमुख योएल रोथ शामिल थे, जिन्होंने विवादास्पद निर्णय लिए थे. एंजेल निवेशक एलेक्स कोहेन ने इस साल जुलाई में ट्वीट किया था, 'मुझे अब भी विश्वास नहीं हो रहा है कि पराग अग्रवाल को केवल 11 महीने तक ट्विटर का सीईओ रहना पड़ा, फिर उन्हें 60 मिलियन डॉलर का वेतन मिला और अब उन्हें आराम से बैठकर इस अविश्वसनीय कॉर्पोरेट नाटक का आनंद लेने का मौका मिला है.'
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें

Musk Borrowed For Twitter : मस्क ने ट्विटर खरीदने के लिए स्पेसएक्स से 1 अरब डॉलर उधार लिए थे : रिपोर्ट

Last Updated :Sep 7, 2023, 3:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details