दिल्ली

delhi

I&B मंत्रालय ने तथ्य-जांच के लिए टेलीग्राम पर खाता लॉन्च किया

By

Published : Sep 14, 2021, 3:40 PM IST

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी खबरों की जांच करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम पर अपना अकाउंट लॉन्च किया है.

नई दिल्ली :केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी खबरों पर नजर रखने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम पर अपना अकाउंट लॉन्च किया. इसे पीआईबी फैक्ट चेक के रूप में लॉन्च किया गया है.

टेलीग्राम चैनल रखने वाली कुछ सरकारी संस्थाओं में से एक है और इसका उद्देश्य केंद्र से संबंधित जानकारी को सत्यापित करना और अपने ग्राहकों को प्रसारित करना है. पहले टेलीग्राम पर फैक्ट चेक के नाम पर फर्जी चैनल चलाए जा रहे थे.

इसे भी पढ़ें-राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी से बीजेपी ने जाट लैंड में चला अपना दांव, क्या इससे कम होगा गुस्सा ?

मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि पीआईबी ने टेलीग्राम के साथ इन फर्जी चैनलों को हटा दिया. पीआईबी फैक्ट चेक केंद्र सरकार की एकमात्र तथ्य-जांच शाखा है, जिसे नवंबर 2019 में स्थापित किया गया था.

(पीटीआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details