दिल्ली

delhi

अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में आग लगने पर बजा अलार्म

By

Published : Sep 9, 2021, 6:21 PM IST

Updated : Sep 9, 2021, 8:42 PM IST

अंतरिक्ष स्टेशन में आग लगने पर बजा अलार्म

अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में आग लगने का अलार्म बजाने पर रूस की अंतरिक्ष एजेंसी 'रोस्कोस्मोस' ने कहा कि यह घटना तब हुई बैटरी रीचार्ज की जा रही थीं.

मॉस्को :रूस की अंतरिक्ष एजेंसी 'रोस्कोस्मोस' ने कहा कि यह घटना रूस निर्मित ज़्वेज़्दा मॉड्यूल में तब हुई जब स्टेशन की बैटरी रीचार्ज की जा रही थीं. रोस्कोस्मोस के मुताबिक, कर्मी दल के सदस्यों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वायु फिल्टर खोल दिए और हवा गुणवत्ता सामान्य होने पर लौट गए. एजेंसी ने बताया कि कर्मी दल के सदस्य निर्धारित अंतरिक्ष वॉक पर योजना के अनुरूप आगे बढ़ेंगे.

नासा ने जारी किया वीडियो

इसे भी पढ़ें-स्पेसएक्स का पहला सर्व-नागरिक मिशन 15 सितंबर को होगा लॉन्च

इस अंतरिक्ष स्टेशन को वर्तमान में अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के अंतरिक्ष यात्री मार्क वंदे हेई, शेन किम्ब्रू और मेगन मैक्ऑर्थर तथा रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रोस्कोस्मोस के ओलेग नोवित्स्की एवं प्योत्र दबरोव,जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी के अंतरिक्ष यात्री अकिहिको होशाइड और यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के अंतरिक्ष यात्री थॉमस पेस्केट द्वारा संचालित किया जा रहा है.नोवित्स्की और दबरोव गुरूवार को छह घंटे की अंतरिक्ष वॉक करेंगे.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated :Sep 9, 2021, 8:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details