दिल्ली

delhi

Video game : बीजीएमआई गेम अब भारत में गूगल प्ले स्टोर पर होगा उपलब्ध, जानिए क्या है इसमें खास

By

Published : May 27, 2023, 12:23 PM IST

BGMI Video Game : बीजीएमआई वीडियो गेम का भारतीय यूजर्स भी उपयोग कर सकेंगे. गूगल प्ले स्टोर पर जल्द उपलब्ध होगा. पढ़ें पूरी खबर..

BGMI Video game On Play Store
प्ले स्टोर पर बीजीएमआई वीडियो गेम

नई दिल्ली :वीडियो गेम बैटल ग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (बीजीएमआई) अब गूगल प्ले स्टोर पर प्रीलोड के लिए उपलब्ध है. देश के भीतर भी यूजर्स 29 मई से गेम खेल सकते हैं. कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी. बैटल रॉयल मोबाइल गेम के डेवलपर दक्षिण कोरियाई कंपनी क्राफ्टन ने कहा कि यह गेम 29 मई से देश में आईओएस यूजर्स के लिए डाउनलोड और खेलने के लिए उपलब्ध होगा.

तीन महीने तक चला परीक्षण
क्राफ्टन इंक इंडिया के सीईओ सीन ह्युनिल सोहन ने कहा, हम यह घोषणा करते हुए रोमांचित हैं कि बीजीएमआई अब प्रीलोड के लिए उपलब्ध है. हम अपने उपयोगकर्ताओं को एक सहज गेमप्ले अनुभव देने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं और सभी का स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं. सरकार ने स्पष्ट रूप से कहा है कि वीडियो गेम बीजीएमआई को देश में वापस लाने की अनुमति देने पर अंतिम निर्णय गेम के तीन महीने के कड़े परीक्षण के बाद ही लिया जाएगा.

सोहन ने कहा, हम एक बार फिर अधिकारियों और अपने उपयोगकर्ताओं को उनके निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद देते हैं क्योंकि हम भारत में अपने समुदाय के लिए गेमिंग अनुभव को बढ़ाने के लिए तत्पर हैं. गेम अपडेट एक नया नक्शा, इन-गेम ईवेंट और बहुत कुछ पेश करेगा. भारत सरकार ने सबसे पहले देश में पबजी की पेशकश करने वाले क्राफ्टन के मार्की पर प्रतिबंध लगा दिया. बता दें कि भारत में ऑन लाइन गेमिंग का बड़ा बाजार है. देश-विदेश की कई कंपनियां इसमें निवेश कर चुकी है. सुरक्षा और सामरिक कारणों से देश में कई वीडियो गेम को प्रतिबंधित किया गया है. कड़े परीक्षण के बाद किसी नये गेम को देश में अनुमति दी जाती है.
(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details