दिल्ली

delhi

मालवीय नगर: खुद को फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बता कर लोगों से की ठगी, 2 गिरफ्तार

By

Published : Nov 28, 2020, 5:42 PM IST

मालवीय नगर पुलिस ने फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बता कर लोगों से ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. जिनके पास से पुलिस ने एक बाइक और एक स्कूटी बरामद की है.

Malviya Nagar Police has arrested two accused in fraud case
मालवीय नगर थाना

नई दिल्ली:दक्षिण पूर्वी जिला के मालवीय नगर पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही इन आरोपियों के पास से धोखाधड़ी से छिनी गई एक बाइक और एक स्कूटी को भी बरामद किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचाना विजय पाल और सत्यपाल के रूप में की गई है. विजय पाल बल्लभगढ़ का रहने वाला है, तो वहीं आरोपी सत्यपाल दिल्ली के मीठापुर क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है.

धोखाधड़ी कर बाइक ले गए आरोपी

दरअसल शिकायतकर्ता दीपक कुमार ने पुलिस को बताया कि उसने नवंबर 2019 को एक स्प्लेंडर प्लस बाइक खरीद थी. जिसके लिए उसने हिंदुजा लीलैंड फाइनेंस कपंनी से लोन करवाया था. लॉकडाउन के दौरान पैसे की कमी के कारण वह अपनी बाइक की किस्त समय पर नहीं दे सका. इसके बाद उनके मोबाइल पर फोन आया, जिसमें कहा गया कि वह हिंदुजा कंपनी से बात कर रहे हैं. अपनी बाइक को लेकर साकेत मॉल के पास आएं.

शिकायतकर्ता अपनी बाइक के साथ दिए गए पते पर पहुंचा, जहां उसने दो व्यक्तियों से मुलाकात की. जिसके बाद वह बाइक को ले गए और कहा कि आप 15000 रुपये लेकर आएंगे, तो ही आपकी बाइक मिल जाएगी. लेकिन जब वह कंपनी के नोएडा स्थित ऑफिस पर पहुंचा, तो पता चला कि उनका कंपनी से कोई संबंध नहीं है. जिसके बाद उन्होंने मालवीय नगर थाने में इस मामले को दर्ज कराया. जिसमें पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

पुलिस ने किया गिरफ्तार

वहीं मालवीय नगर थाने के एसएचओ ने एक टीम का गठन किया. जिसमें एसओ कृष्ण सैनी, हेडकॉन्स्टेबल अमित, कॉन्स्टेबल सतेंदर और हरिकेश को शामिल थे. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को उनके घर से गिरफ्तार किया. साथ ही एक बाइक के साथ एक अन्य स्कूटी को भी बरामद किया. फिलहाल पुलिस मामले की आगे जांच में जुट है .

ABOUT THE AUTHOR

...view details