दिल्ली

delhi

द्वारका पुलिस ने दिल्ली से चुराए गए मोबाइल मध्य प्रदेश से किये बरामद

By

Published : Nov 18, 2020, 4:31 PM IST

द्वारका पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मध्य प्रदेश जाकर चोरी हुए 8 मोबाइल फोन बरामद किये हैं. सभी मोबाइल दिल्ली से चोरी किए गए थे. एसएचओ की देखरेख में हेड कॉन्स्टेबल नरेश और कॉन्स्टेबल अनिल ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.

dwarka Ssector 23 police recovered 8 stolen mobile phones from mp
द्वारका पुलिस

नई दिल्लीः द्वारका सेक्टर 23 थाने की पुलिस ने मध्य प्रदेश जाकर चोरी हुए 8 मोबाइल फोन को बरामद किया है, जो दिल्ली के द्वारका जिले के अलग-अलग थाना इलाके से चोरी हुए थे. बरामद हुए इन मोबाइल फोन में रेडमी, नोकिया, ओप्पो, टेक्नो और वीवो आदि ब्रांड शामिल है.

द्वारका सेक्टर 23 पुलिस की बड़ी कार्रवाई

एडिशनल डीसीपी शंकर चौधरी के अनुसार द्वारका सेक्टर 23 थाने के हेड कॉन्स्टेबल नरेश और कॉन्स्टेबल अनिल ने बिंदापुर, द्वारका सेक्टर 23, उत्तम नगर और मोहन गार्डन थाना इलाके से चोरी हुए इन 8 मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस की, जो मध्य प्रदेश दिखाई जा रही थी. जिसके बाद सेक्टर 23 थाना एसएचओ की देखरेख में हेड कॉन्स्टेबल नरेश और कॉन्स्टेबल अनिल ने मध्य प्रदेश जाकर इन 8 मोबाइल फोन को बरामद किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details