दिल्ली

delhi

इराक के हवाई हमले में आईएस के नौ आतंकवादी ढेर

By

Published : Jan 31, 2022, 4:07 AM IST

Iraqi airstrikes

इराक की वायुसेना द्वारा बगदाद के उत्तरी हिस्से में किए गए हवाई हमले (Iraqi airstrikes) में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के नौ संदिग्ध आतंकी मारे गए हैं. एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि मरने वालों में चार लेबनान के हैं.

बगदाद :इराकी वायुसेना ने राजधानी बगदाद के उत्तरी हिस्से में हवाई हमले (Iraqi airstrikes) किए, जिसमें इस्लामिक स्टेट (आईएस) के नौ संदिग्ध आतंकी मारे गए हैं जिनमें से चार लेबनान के हैं. इस महीने के शुरू में आईएस के लड़ाकों ने इराकी सेना के बैरकों पर हमला किया था. इसके जवाब में ये हमले किए गए हैं.

आईएस के बंदूकधारियों ने 21 जनवरी को बकौबा शहर के बाहरी हिस्से में स्थित अल अज़ीम जिले की पहाड़ियों पर स्थित बैरकों पर हमला कर दिया था जिसमें एक गार्ड और 11 सैनिकों की मौत हुई थी. इराकी बलों के कमांडर इन चीफ के प्रवक्ता याहिया रसूल ने बताया कि तीन हमले किए गए हैं जिनमें नौ आतंकवादी मारे गए हैं. एक सुरक्षा अधिकारी ने 'एसोसिएटिड प्रेस' को बताया कि मरने वालों में चार लेबनान के हैं जो त्रिपोली शहर के रहने वाले हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details