कुवैत सिटी :कुवैत अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा रविवार से पूरी क्षमता से परिचालन के लिए तैयार है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के महानिदेशक यूसेफ अल-फौजान के हवाले से कहा कि सरकार के फैसले के अनुसार हवाईअड्डा धीरे-धीरे सभी विमानन कंपनियों की वाणिज्यिक उड़ानों का संचालन करेगा.
डीजीसीए कोरोना वायरस महामारी संकट की चुनौतियों और आवश्यकताओं के तहत संचालन करने में सफल रहा है. उन्होंने कहा, कुवैत में प्रवेश करने के लिए आवश्यक कोरोना सुरक्षा प्रतिबंधों का पालन करने के लिए एयरलाइनरों और यात्रियों से अनुरोध किया है.
कुवैती सरकार ने बुधवार को देश में स्वास्थ्य प्रतिबंधों में ढील देते हुए सामान्य जीवन में धीरे-धीरे वापसी के लिए पांच चरण की योजना के अंतिम चरण की शुरूआत की घोषणा की.