दिल्ली

delhi

अमेरिकी हमले में मारा गया इस्लामिक स्टेट लीडर, संगठन ने की पुष्टि

By

Published : Mar 11, 2022, 7:19 AM IST

ISIS appoints new chief
इस्लामिक स्टेट लीडर मारा गया ()

आईएस ने सीरिया में अपने लीडर के मारे जाने की पुष्टि की है. इसके साथ ही यह भी पता चला है की संगठन ने अपना नया प्रमुख चुन लिया है.

बेरूत: आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) ने बृहस्पतिवार को पहली बार पुष्टि की कि पिछले महीने उसका लीडर, उत्तर-पश्चिमी सीरिया में हुए अमेरिकी हमले में मारा गया(ISIS confirms death of leader) था. इसके बाद इस्लामिक स्टेट ने अपना नया प्रमुख भी चुन लिया है. आईएस के लीडर अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी के बारे में आतंकवादी समूह ने यह पहली आधिकारिक टिप्पणी की है.

उधर अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी ने उस समय अपने परिवार के सदस्यों के साथ खुद को एक धमाके में उड़ा लिया था, जब अमेरिकी सेना ने तीन फरवरी को तुर्की की सीमा के पास उत्तर-पश्चिमी सीरियाई शहर अतमेह में उसके ठिकाने पर छापा मारा था.

यह भी पढ़ें-आईएस के जेल को निशाना बनाने वाले हमलों ने सीरिया, इराक की बढ़ाई चिंता

इसके साथ ही आईएस के प्रवक्ता अबू उमर अल-मुहाजेर ने बृहस्पतिवार को जारी एक ऑडियो संदेश में अमेरिकी हमले में आईएस लीडर के साथ-साथ समूह के पूर्व प्रवक्ता अबू हमजा अल-कुरैशी की मौत की भी पुष्टि की है. मुहाजेर ने कहा कि, 'आईएस ने अबू अल-हसन अल-हाशिमी अल-कुरैशी को अपने नए नेता के रूप में चुना है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details