दिल्ली

delhi

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था

By

Published : Nov 1, 2021, 6:14 PM IST

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जा करने के बाद यहां कई समस्याएं सामने आ गयीं. जिसमें प्रमुख रूप से स्वास्थ्य व्यवस्था शामिल है. देश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने वालों को नयी सरकार के साथ तालमेल बैठाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था
अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था

काबुल:अफगानिस्तान की सत्ता पर तालिबान के काबिज होने के बाद कई समस्याएं खड़ी हो गई हैं. इनमें स्वास्थ्य व्यवस्था का चरमराना भी शामिल है. तालिबान के आने से पहले जो दिक्कतें थीं, वे अब बढ़ गई हैं और देश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने वालों को नए निजाम के साथ तालमेल बैठाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.

राजधानी के बाहर मीरबाचा कोट जिला अस्पताल की स्थिति इसका जीवंत उदाहरण है. तालिबान ने 22 वर्षीय मोहम्मद जावीद अहमदी को इस अस्पताल की जिम्मेदारी सौंपी है जिससे वहां के डॉक्टर मायूस हैं. अहमदी से उसके वरिष्ठों ने पूछा था कि वह क्या काम कर सकता है. अहमदी ने बताया कि उसका सपना डॉक्टर बनने का था, लेकिन गरीबी के कारण वह मेडिकल कॉलेज में दाखिला नहीं ले पाया. इसके बाद तालिबान ने उसे मीरबाचा कोट जिला अस्पताल का जिम्मा सौंप दिया. अहमदी ने पिछली सरकार की समस्याओं को याद करते हुए कहा, 'यदि कोई ज्यादा अनुभवी व्यक्ति यह जिम्मेदारी संभालने को तैयार है तो यह अच्छा होगा, लेकिन बदकिस्मती से अगर ऐसे किसी व्यक्ति को यह पद मिलेगा तो कुछ समय बाद वह भ्रष्ट हो जाएगा.'

अहमदी अपने काम को गंभीरता से लेता है लेकिन उसके और 20 बिस्तरों वाले अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों के बीच तालमेल नदारद है. डॉक्टर पिछले बकाया वेतन की मांग कर रहे हैं और इसके साथ ही दवाओं, ईंधन तथा भोजन की भी भारी कमी है. अहमदी की प्राथमिकता, अस्पताल के भीतर एक मस्जिद बनाना, लिंग के आधार पर कर्मियों का कार्य विभाजन करना और उन्हें नमाज पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है. उसका कहना है की बाकी चीजें अल्लाह की इच्छाओं के अनुरूप अपने आप हो जाएंगी. यही हाल अफगानिस्तान के समूचे स्वास्थ्य क्षेत्र का है. सत्ता पर तालिबान के कब्जे के बाद अमेरिका ने अफगानिस्तान के अमेरिकी खाते फ्रीज कर दिए और अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगा दिए गए. इससे देश की बैंकिंग व्यवस्था चरमरा गई. अंतरराष्ट्रीय मौद्रिक संगठन पहले अफगान सरकार के 75 प्रतिशत खर्च का भार उठाते थे, लेकिन बाद में उन्होंने धन देना बंद कर दिया.

ये भी पढ़े-कॉप-26 में सौर हरित ग्रिड पहल शुरू करेंगे भारत, ब्रिटेन

यह आर्थिक संकट ऐसे देश में हुआ जो खुद विदेशी सहायता पर निर्भर था. इसके परिणामस्वरूप स्वास्थ्य क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुआ है. तालिबान सरकार के उप स्वास्थ्य मंत्री अब्दुलबारी उमर ने कहा कि विश्व बैंक अफगानिस्तान के 3,800 चिकित्सा केंद्रों में से 2,330 को वित्त पोषण देता था जिससे स्वास्थ्य कर्मियों का वेतन भी दिया जाता था. नई सरकार आने के पहले कई महीनों से डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को वेतन नहीं मिले. उमर ने कहा, 'हमारे लिए यह सबसे बड़ी चुनौती है. जब हम यहां आए तो पैसा बिल्कुल नहीं बचा था. कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है, लोगों के लिए भोजन नहीं है, एम्बुलेंस या अन्य मशीनों के लिए ईंधन नहीं है. अस्पतालों में दवाएं भी नहीं हैं. हम कतर, बहरीन, सऊदी अरब और पाकिस्तान से कुछ मंगाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन यह पर्याप्त नहीं है.'

ये भी पढ़े-अफगान किसानों को 'जकात' कर चुकाने को मजबूर कर रहा तालिबान

मीरबाचा कोट में डॉक्टरों को पांच महीने से वेतन नहीं मिला है. निराश स्वास्थ्यकर्मी प्रतिदिन 400 मरीजों को देखते हैं जो आसपास के जिलों से आते हैं. कुछ मरीजों के रोग सामान्य होते हैं या उन्हें दिल की बीमारी होती है, कुछ के बच्चे बीमार होते हैं. डॉ गुल नजर ने कहा, 'हम क्या कर सकते हैं? अगर हम यहां नहीं आयें तो हमारे लिए और कोई रोजगार नहीं होगा. अगर कोई रोजगार होगा तो कोई हमें वेतन नहीं देगा. इससे बेहतर है कि हम यहीं रहें.'

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details