दिल्ली

delhi

नाइजर के स्कूल में आग लगने से 20 बच्चों की मौत

By

Published : Nov 9, 2021, 3:46 PM IST

Updated : Nov 9, 2021, 3:55 PM IST

नाइजर के दूसरे सबसे बड़े शहर मरादी के एक स्कूल में आग लगने का मामला सामने आया है. इसके कारण 20 से ज्यादा बच्चों की मौत हाेने की खबर सामने आई है.

नाइजर के स्कूल में लगी आग.
नाइजर के स्कूल में लगी आग.

नियामी: नाइजर के दूसरे सबसे बड़े शहर मरादी के एक स्कूल में आग लगने के कारण 20 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई और दर्जनों जख्मी हुए हैं.

सरकार ने सोमवार देर शाम बताया कि एएफएन नाम के प्राथमिक विद्यालय में तीन क्लासरूम आग की चपेट में आए जिससे तीन से आठ साल की उम्र के बच्चों की जान चली गई. क्लासरूम फूस के बने हुए थे.

राष्ट्रीय शिक्षा विभाग ने पुष्टि की है कि आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है और यह भी देखा जाएगा कि आग कहां से शुरू हुई.

पश्चिम अफ्रीका के नाइजर में छात्रों से भरे स्कूलों में अस्थायी क्लासरूम बनाए जाते हैं.

इस साल अप्रैल में नाइजर की राजधानी नियामी के बाहरी इलाके में स्थित एक प्राथमिक स्कूल में आग लगने से 20 बच्चों की मौत हो गई थी.

शिक्षकों ‍एवं माता-पिता ने कहा है कि ऐसी घटनाएं बताती हैं कि अस्थायी क्लासरूम कितने खतरनाक हैं.

नाइजर में यूनिसेफ के प्रतिनिधि स्टेफना सावी ने एक बयान में कहा,'हमारी संवेदनाएं प्रभावित बच्चों और परिवारों के साथ हैं. हम पीड़ितों के परिवारों और उनके समुदायों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हैं.'

पढ़ें :निकारागुआ तट के समीप प्रशांत महासागर में आया 6.2 तीव्रता का भूकंप

Last Updated : Nov 9, 2021, 3:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details