दिल्ली

delhi

Aviation Administration Reopened Airspace In Montana : अमेरिकी लड़ाकू विमान ने कनाडा के हवाई क्षेत्र में एक और अज्ञात वस्तु को नष्ट किया: अमेरिका

By

Published : Feb 12, 2023, 9:34 AM IST

अमेरिका के बाद कनाडा में भी हवाई खतरा दिखा. एयर स्पेस भेदने के बाद अमेरिका के फाइटर जेट ने एक फ्लाइंग ऑब्जेक्ट को मार गिराया है. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस बारे में खुलासा किया है. जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि उनके आदेश पर कनाडा के हवाई क्षेत्र में एक अज्ञात फ्लाइंग ऑब्जेक्ट को मार गिराया गया.

Aviation Administration Reopened Airspace In Montana
प्रतिकात्मक तस्वीर

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने बताया कि अमेरिकी लड़ाकू विमान ने अलास्का से उत्तरी कनाडा के हवाई क्षेत्र में घुसी एक अज्ञात एवं मानवरहित वस्तु को नष्ट किया है. अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय व्हाइट हाउस ने बताया कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो के बीच फोन पर हुई बातचीत के बाद इस संबंध में फैसला किया गया. इससे एक दिन पहले अमेरिका के एक लड़ाकू विमान ने अलास्का के उत्तरी तट के पास करीब 40,000 फुट की ऊंचाई पर उड़ रही छोटी कार के आकार की एक वस्तु को बाइडन के आदेश पर नष्ट किया था.

पढ़ें : Turkey arrests 48 people: भूकंप के बाद लूटपाट के आरोप में तुर्की में 48 लोग गिरफ्तार

अमेरिका के रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय पेंटागन के प्रेस सचिव ब्रिगेडियर पैट राइडर ने बताया कि 'नार्थ अमेरिकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड' (एनओआरएडी) ने शुक्रवार देर शाम अलास्का के ऊपर एक वस्तु देखी. व्हाइट हाउस ने बताया कि एनओआरएडी ने इसके बाद 24 घंटे इस वस्तु पर निकटता से नजर रखी और राष्ट्रपति को उनके राष्ट्रीय सुरक्षा दल ने इसकी लगातार जानकारी दी. व्हाइट हाउस ने कहा कि अत्यधिक सावधानी बरतते हुए और अपनी सेनाओं की सिफारिश पर राष्ट्रपति बाइडन और कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रुडो ने इसे नष्ट करने की अनुमति दी.

पढ़ें : Turkey Syria earthquake death toll: तुर्की और सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या 28000 के पार

बाइडन ने इस अभियान के लिए एनओआरएडी को सौंपे गए अमेरिकी लड़ाकू विमान को इस अभियान के लिए अधिकृत किया और एक अमेरिकी एफ-22 विमान ने कनाडा के अधिकारियों के साथ निकट समन्वय से कनाडाई क्षेत्र में वस्तु को नष्ट कर दिया. राइडर ने बताया कि एक अमेरिकी एफ-22 विमान ने अमेरिकी एवं कनाडाई प्राधिकारियों के निकट समन्वय के बीच 'एआईएम 9एक्स' मिसाइल का इस्तेमाल करके वस्तु को नष्ट कर दिया.

पढ़ें : Suicide Attack In Pakistan : पाकिस्तान में आत्मघाती हमले में चार लोगों की मौत, 22 घायल : पुलिस

इस बीच, कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रुडो ने भी बताया कि उनके आदेश पर एक अमेरिकी लड़ाकू विमान ने युकोन के हवाई क्षेत्र में उड़ रही एक 'अज्ञात वस्तु' को नष्ट कर दिया. अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह वस्तु कितनी ऊंचाई पर उड़ रही थी. एफ-22 लड़ाकू विमान अब तक तीन ऐसी वस्तुओं को नष्ट कर चुके हैं, जिनमें से कम से कम वस्तु चीनी जासूसी गुब्बारा था, लेकिन शेष दो की जानकारी अभी सार्वजनिक नहीं की गई है.

पढ़ें : America needs attention: अमेरिका को रूस के साथ भारत के संबंधों, उसके गिरते लोकतांत्रिक मूल्यों पर ध्यान देना जरूरी: रिपोर्ट

पढ़ें : Pakistan Election Commission : निर्वाचन आयोग को पंजाब विधानसभा चुनाव की तारीख तत्काल घोषित करने का आदेश

(एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details