दिल्ली

delhi

न्यूयॉर्क में सिख समुदाय के दो लोगों पर हमला, भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने की निंदा

By

Published : Apr 13, 2022, 9:58 AM IST

Updated : Apr 13, 2022, 1:00 PM IST

two-sikhs-assaulted-in-new-york

अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी में दस दिन से भी कम समय में सिख समुदाय के लोगों पर हमले की दूसरी घटना सामने आई है.

न्यूयॉर्क :अमेरिका में न्यूयॉर्क के क्वींस इलाके में सिख समुदाय के दो लोगों पर हमला कर उनके साथ लूटपाट की गई. यह क्वींस में दस दिन से भी कम समय में सिख समुदाय के लोगों पर हमले की दूसरी घटना है. अप्रैल की शुरुआत में यहां एक बुजुर्ग सिख पर हमला हुआ था. न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने ट्वीट किया, 'न्यूयॉर्क के रिचमंड हिल्स में सिख समुदाय के दो लोगों पर हमला निंदनीय है. हमने इस मामले में स्थानीय अधिकारियों और न्यूयॉर्क शहर पुलिस विभाग से संपर्क किया है.'

महावाणिज्य दूतावास ने कहा कि उसे पता चला है कि घटना के संबंध में शिकायत दर्ज की गई है और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. उसने कहा कि वह समुदाय के लोगों के संपर्क में है और पीड़ितों को सभी प्रकार की सहायता देने के लिए तैयार है. समुदाय आधारित नागरिक और मानवाधिकार संगठन 'द सिख कोएलिशन' ने कहा कि मंगलवार को क्वींस के रिचमंड हिल में दो सिखों पर हमला कर उनके साथ लूटपाट की गई. यह हमला उस स्थान के पास हुआ, जहां तीन अप्रैल को निर्मल सिंह पर हमला किया गया था.

इस हमले पर टिप्पणी करते हुए क्वींस बरो के अध्यक्ष डोनोवन रिचर्ड्स ने कहा कि यह रिचमंड हिल इलाके का एक और मुश्किल दिन है. हमें सिंह पर हमले के बाद दो अन्य सिखों पर हमले की जानकारी मिली है. उन्होंने कहा कि उनका कार्यालय पुलिस अधिकारियों के संपर्क में है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि मामले में न्याय हो, क्योंकि क्वींस का सिख समुदाय कुछ भी कम पाने का हकदार नहीं है.

सिख कोएलिशन ने कहा कि निजता का सम्मान करते हुए वह उन दो सिख व्यक्तियों के नाम या उनकी तस्वीर साझा नहीं कर रहा है. दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस बीच, सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया गया है, जिसमें स्थानीय लोग और पुलिसकर्मी दो व्यक्तियों को घेरे हुए नजर आ रहे हैं. इसमें एक घायल सड़क के किनारे बैठा दिखाई दे रहा है, जबकि दूसरा उसके बगल में खड़ा है और उसने आंख के पास लगी चोट को कपड़े से ढका हुआ है.

वीडियो में सिख समुदाय के दो लोग सिर पर बिना पगड़ी के नजर आ रहे हैं. 'सिख कोएलिशन' ने कहा कि वह न्यूयॉर्क पुलिस विभाग के हेट क्राइम टास्क फोर्स के सीधे संपर्क में है, जिसने बताया है कि एक संदिग्ध हमलावर हिरासत में है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है.

यह भी पढ़ें- मंगलुरु के निजी स्कूल में सिख बच्चे की पगड़ी का मामला बातचीत से सुलझा

Last Updated :Apr 13, 2022, 1:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details