इस्लामाबाद : पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) सुप्रीमो नवाज शरीफ को मंगलवार को जवाबदेही अदालत और इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) में पेश होना है. द न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार, वह तोशखाना केस की सुनवाई के साथ-साथ एवेनफील्ड और अल-अजीजिया भ्रष्टाचार मामलों में अपनी सजा के खिलाफ अपील से संबंधित याचिका में भी भाग लेंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री की आज की पेशी से पहले सुरक्षा के कड़े उपाय किये हैं.
जानकारी के मुताबिक, बम निरोधक दस्ते ने अदालत कक्ष को पूरी तरह से खाली करा दिया. सुरक्षा कारणों से अदालत के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई. द न्यूज इंटरनेशनल के अनुसार, राजधानी में संघीय न्यायिक परिसर के अंदर और बाहर, जहां तोशखाना मामले की सुनवाई होगी, भारी सुरक्षा तैनात की गई है. सुनवाई में केवल संबंधित वकीलों और मीडिया कर्मियों को जवाबदेही अदालत में प्रवेश की अनुमति होगी.