दिल्ली

delhi

श्रीलंका में हटाया गया आपातकाल

By

Published : May 21, 2022, 4:35 PM IST

Updated : May 21, 2022, 4:47 PM IST

श्रीलंका के राष्ट्रपति सचिवालय ने कहा है कि शुक्रवार मध्यरात्रि से आपातकाल हटा लिया गया है. देश में कानून-व्यवस्था में सुधार को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.

श्रीलंका सरकार ने आपातकाल हटाया , Sri Lanka lifts emergency
श्रीलंका सरकार ने आपातकाल हटाया , Sri Lanka lifts emergency

कोलंबो :श्रीलंका सरकार ने शनिवार को देश में लागू आपातकाल हटा लिया है. इससे पहले देश में अभूतपूर्व आर्थिक संकट और सरकार विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए दो सप्ताह पहले आपातकाल लागू किया गया था. श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने एक महीने के अंदर दूसरी बार छह मई की मध्यरात्रि को आपातकाल लागू किया था.

यह भी पढ़ें-हमारे पास पेट्रोल खरीदने के लिए पैसा नहीं, लोग ईंधन के लिए लाइन नहीं लगाएं: श्रीलंका सरकार

एक खबर के अनुसार, राष्ट्रपति सचिवालय ने कहा है कि शुक्रवार मध्यरात्रि से आपातकाल हटा लिया गया है. देश में कानून-व्यवस्था में सुधार को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. गौरतलब है कि श्रीलंका में सरकार समर्थक और सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान हुई झड़पों में नौ लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं. श्रीलंका साल 1948 में ब्रिटेन से आजादी मिलने के बाद से अभूतपूर्व आर्थिक संकट का सामना कर रहा है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : May 21, 2022, 4:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details