कीव : रूस समर्थित प्राधिकार ने यूक्रेन के दक्षिणी शहर खेरसॉन के सभी निवासियों को संभावित यूक्रेनी आक्रमण से पहले तत्काल वहां से दूसरी जगह चले जाने का आदेश दिया है.
शनिवार दोपहर 'टेलीग्राम' पर एक पोस्ट साझा कर क्रेमलिन समर्थक क्षेत्रीय शासन ने नागरिकों से रूस के कब्जे वाले अंदरूनी क्षेत्रों में जाने की अपील की है. शासन ने इसके लिए कीव की गोलाबारी और हमलों के कथित खतरों का हवाला दिया है. खेरसॉन फरवरी में रूसी आक्रमण किये जाने के बाद से रूस के नियंत्रण में है.
जेलेंस्की ने ईबीआरडी प्रमुख से की मुलाकात : उधर, यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने यूरोपीय पुनर्निर्माण और विकास बैंक (ईबीआरडी) के अध्यक्ष ओडिले रेनॉड-बासो से मुलाकात की और देश की युद्ध के बाद की वसूली पर चर्चा की.