दिल्ली

delhi

पाक ने अफगानिस्तान को लेटर लिखा, आतंकी मसूद अजहर को गिरफ्तार कर लो

By

Published : Sep 14, 2022, 9:07 AM IST

Updated : Sep 14, 2022, 10:39 AM IST

शंघाई सहयोग संगठन की बैठक से पहले पाकिस्तान ने एक नया दांव चला है. उसने कहा है कि आतंकी मसूद अजहर अफगानिस्तान में छिपा बैठा है, गिरफ्तार कर लो.

JeM chief Masood Azhar
मसूद अजहर

नई दिल्ली:पाकिस्तान (Pakistan) ने अफगानिस्तान को एक लेटर लिखा है. इस लेटर में पाक ने लिखा है कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Terrorist organization Jaish-e-Mohammed) कासरगना मसूद अजहर (Masood Azhar) अफगानिस्तान (Afganistan) में छिपा है, उसे गिरफ्तार कर लो. पाकिस्तान ने कहा है कि मसूद अजहर के नंगरहार और कुनार इलाकों में छिपने की संभावना है. इसलिए उसे ढूंढकर गिरफ्तार कर सूचित किया जाना चाहिए. यही नहीं पाकिस्तान के खुफिया विभाग ने अजहर के संभावित ठिकानों के बारे में भी जानकारी शेयर की है.

अफगानिस्तान ने दी प्रतिक्रिया
पाकिस्तान के इस लेटर पर अफगानिस्तान ने प्रतिक्रिया दी है. उसने पाक की ऐसी किसी चिट्ठी से इनकार किया है. तालिबान सरकार के सीनियर लीडर और सयुंक्त राष्ट्र में स्थाई प्रतिनिधि सुहैल शाहीन ने कहा है कि हमें अफगानिस्तान में मसूद अजहर की मौजूदगी के बारे में कोई जानकारी नहीं है हम अपने देश में ऐसे किसी भी व्यक्ति का समर्थन नहीं करते हैं जो हमारे देश में रहकर किसी और देश के लिए साजिशें रचता हो.

भारत का आतंक के खिलाफ एक्शन
बता दें, उज्जबेकिस्तान (Uzbekistan) की राजधानी समरकंद में 15-16 सितंबर को SCO की बैठक होने वाली है. इस बैठक में भारत आतंक के खिलाफ एक्शन की बात उठा सकता है. तो क्या इसी संभावना को देखते हुए पाकिस्तान ने अजहर की गिरफ्तारी की मांग उठाई है. मसूद अजहर के आतंकी करतूतों को लेकर भारत हमेशा से पाकिस्तान को अगाह करता रहा है. पाकिस्तान में होने के सबूत भी देता रहा लेकिन बाजवा और उनके सियासी जोड़दारों को बात समझ नहीं आई.

कौन है मसूद अजहर
आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का सरगना है
1998 में कंधार हाईजैक की साजिश रची
जम्मू कश्मीर विधानसभा पर हमले का जिम्मेदार
2001 में संसद हमले का मास्टर माइंड
भारत में हुए कई आतंकी हमलों के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार
मसूद अजहर (Masood Azhar) के पाकिस्तान (Pakistan) में होने के सबूत भारत (India) कई बार दे चुका है. लेकिन बाजवा और उनकी सरकार इस बात से इनकार करती रही है. अब SCO बैठक से पहले पाकिस्तान ने चिट्ठी लिखकर खुद को आतंक (Terrorism) पीड़ित बताने में जुट गया है.

Last Updated : Sep 14, 2022, 10:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details