दिल्ली

delhi

पाक सेना के हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका, दो सीनियर कमांडर समेत छह लोग थे सवार

By

Published : Aug 2, 2022, 8:01 AM IST

Updated : Aug 2, 2022, 12:27 PM IST

पाकिस्तान सेना के एक हेलीकॉप्टर के सोमवार को अशांत बलूचिस्तान प्रांत में बाढ़ राहत अभियान पर जाते समय दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका है.

-Pakistan Army helicopter feared to crash
-Pakistan Army helicopter feared to crash

कराची: पाकिस्तान सेना के एक हेलीकॉप्टर के सोमवार को अशांत बलूचिस्तान प्रांत में बाढ़ राहत अभियान पर जाते समय दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका है. हेलीकॉप्टर में दो शीर्ष कमांडर समेत छह लोग सवार थे. हेलीकॉप्टर का हवाई यातायात नियंत्रण से संपर्क टूट गया है. हेलीकॉप्टर ने उत्थल क्षेत्र से उड़ान भरी थी और यह कराची के मसरूर में पाकिस्तान वायु सेना के अड्डे की ओर जा रहा था तभी लापता हो गया और उसका हवाई यातायात नियंत्रण से संपर्क टूट गया. पुलिस के एक सूत्र ने बताया कि ऐसा लगता है कि हेलीकॉप्टर पर्वतीय क्षेत्र लसबेला में सस्सी पन्नू नामक स्थान के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया है.

पढ़ें: अमेरिका का दावा: अल कायदा सरगना अयमान अल जवाहिरी मारा गया

खराब मौसम के चलते रोकना पड़ा तलाशी अभियान : पुलिस अधिकारी परवेज उमरानी ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू होने के बाद से हेलिकॉप्टर का कोई पता नहीं चला है. उन्होंने कहा कि खराब मौसम के चलते फिलहाल उसकी तलाशी का अभियान रोक दिया गया है. उन्होंने कहा कि मौसम साफ होने पर खोज मंगलवार सुबह फिर से शुरू होगी. एक खुफिया अधिकारी ने बताया कि विमान में कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल सरफराज अली, दो मेजर और पाकिस्तान तटरक्षक बल के महानिदेशक ब्रिगेडियर अमजद हनीफ सत्ती भी सवार थे. मालूम हो कि असामान्य मानसूनी बारिश के चलते दक्षिणी पाकिस्तान के कई हिस्से बाढ़ का सामना कर रहे हैं. डिजास्टर मैनेजमेंट एजेंसी का कहना है कि बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में कई लोगों की मौत हुई है और बहुत से घर बह गए हैं.

पढ़ें: सर्जन से लेकर दुनिया को दहलाने तक ऐसा रहा जवाहिरी का खौफनाक जीवन

सैन्य हेलीकॉप्टर का गायब होना चिंताजनक: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि कॉर्प कमांडर क्वेटा लेफ्टिनेंट जनरल सरफराज अली सहित सीनियर अधिकारियों को ले जा रहे सैन्य हेलीकॉप्टर का गायब होना चिंताजनक है. राष्ट्र सभी की सुरक्षित वापसी के लिए प्रार्थना करता है. शहबाज शरीफ ने ट्वीट किया, 'बलूचिस्तान से आर्मी एविएशन हेलीकॉप्टर का गायब होना चिंताजनक है. पूरा देश प्रार्थना करता है कि बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए गए देश के इन बेटों की सुरक्षित वापसी हो. इंशा अल्लाह.'

Last Updated : Aug 2, 2022, 12:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details