दिल्ली

delhi

उत्तर कोरिया ने बैलिस्टिक मिसाइल का किया परीक्षण

By

Published : Sep 29, 2022, 6:35 PM IST

दक्षिण कोरिया की सेना का कहना है कि उत्तर कोरिया ने अपने पूर्वी क्षेत्र में कम से कम एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी है. गुरुवार को अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के दक्षिण कोरिया से प्रस्थान करने के कुछ घंटों बाद उत्तर कोरिया ने मिसाइल लॉन्च की.

Etv Bharat
Etv Bharat

सियोल : दक्षिण कोरिया की सेना का दावा है कि उत्तर कोरिया ने अपने पूर्वी जल क्षेत्र की ओर एक बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है. अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के दक्षिण कोरिया से प्रस्थान करने के कुछ घंटों बाद बृहस्पतिवार को यह परीक्षण किया गया.

हैरिस अपनी एशिया यात्रा के दौरान कोरियाई प्रायद्वीप को विभाजित करने वाले असैन्यीकृत क्षेत्र (डीएमजेड) पहुंची थीं और उन्होंने उत्तर कोरिया की ओर से बढ़ते खतरे के बीच अपने एशियाई सहयोगियों की सुरक्षा के लिए अमेरिकी प्रतिबद्धता पर जोर दिया. हाल में उत्तर कोरिया द्वारा किया गया यह तीसरा मिसाइल परीक्षण है. उत्तर कोरिया ने हैरिस के दक्षिण कोरिया की यात्रा पर पहुंचने से एक दिन पहले मिसाइल परीक्षण किया था और एक परीक्षण रविवार को किया था.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details