दिल्ली

delhi

इस देश ने सीरिया की राजधानी दमिश्क के पास मिसाइलों से हमला किया

By IANS

Published : Dec 29, 2023, 9:51 AM IST

Updated : Dec 29, 2023, 10:46 AM IST

सीरियाई वायु रक्षा बलों ने दमिश्क के बाहरी इलाके को निशाना बनाकर इजरायल के मिसाइल हमलों को रोक दिया. इजरायल लंबे समय से सीरिया में ईरान की सैन्य उपस्थिति रोकने के लिए प्रयासरत है. पढ़ें पूरी खबर ... Israel missile attack . missile attack damascus . missile on damascus .

Israel launches fresh missile attack on targets near Syrian capital
मिसाइल हमला दमिश्क

दमिश्क : मीडिया ने बताया कि इजरायल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क के बाहरी इलाके को निशाना बनाकर मिसाइल हमला किया. सीरियाई वायु रक्षा प्रणाली ने इसका जवाब दिया. Syria की सेना ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि Israel ने कब्जे वाले Syrian गोलान हाइट्स की दिशा से दक्षिणी क्षेत्र में कुछ इलाकों को निशाना बनाते हुए हमला किया. इसमें कहा गया है कि सीरियाई वायु रक्षा बलों ने उनमें से अधिकांश को रोक दिया.

समाचार एजेंसी श‍िन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, Israel ने हाल ही में गाजा पट्टी में अपने सैन्य अभियान के साथ Syrian ठिकानों पर अपने हमले बढ़ा दिए हैं. Syria 12 साल से अधिक समय से युद्ध में घिरा हुआ है, रूस और ईरान द्वारा समर्थित राष्ट्रपति बशर अल-असद की सरकारी सेना, विभिन्न विपक्षी समूहों के खिलाफ लड़ रही है. दूसरी ओर, ईरान को सीरिया में सैन्य उपस्थिति स्थापित करने से रोकने के लिए इजरायल लंबे समय से प्रयासरत है.

सोमवार शाम को syria में इजरायली हमले में सैय्यद रज़ी मौसवी की मौत हो गई, जो syria में ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) के सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले सलाहकारों में से एक थे और दिवंगत ईरानी शीर्ष कमांडर कासिम सुलेमानी के करीबी सहयोगी थे. missile attack on damascus . Israel missile attack . missile attack damascus . missile on damascus . syria war .

ये भी पढ़ें-

Hamas Israel : फिलिस्तीनी-इजराइल संघर्ष के बीच राष्ट्रपति पुतिन ने बताया इस 'मसले' का हल

Last Updated : Dec 29, 2023, 10:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details