दिल्ली

delhi

Mexico Bus Crash : मेक्सिको टूरिस्ट बस हादसे में 18 लोगों की मौत

By

Published : May 1, 2023, 10:02 AM IST

अमेरिका के मेक्सिको सिटी में एक पर्यटक बस खाई में गिर गई. इस बस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई. मरने वाले सभी पर्यटक मैक्सिकन नागरिक बताये जा रहे हैं.

Mexico Bus Crash
प्रतिकात्मक तस्वीर

मेक्सिको सिटी (मेक्सिको) : अमेरिका के मेक्सिको सिटी में एक पर्यटक बस नायरित के पश्चिमी राज्य में खाई में गिर गई. एक स्थानीय अधिकारी ने रविवार को बताया कि इस हादसे में कम से कम 18 मैक्सिकन पर्यटकों की मौत हो गई और दो दर्जन घायल हो गए. नागरिक सुरक्षा अधिकारी के अनुसार, एक निजी कंपनी की बस, पर्यटकों को 220 किलोमीटर (136-मील) की यात्रा पर पड़ोसी राज्य जलिस्को में ग्वाडलजारा से नायरित में गुआयाबिटोस के समुद्री तक बीच तक ले जा रही थी.

पढ़ें : ISIS leader Neutralized : तुर्की ने सीरिया में ISIS नेता को मार गिराया : राष्ट्रपति एर्दोगन

शनिवार देर रात हुए हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है. सुरक्षा अधिकारियों ने बताया गया कि बस में सवार सभी यात्री मैक्सिकन नागरिक थे. बता दें कि इससे पहले, 20 फरवरी को मेक्सिको में प्रवासियों को ले जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई. प्यूब्ला राज्य के अधिकारियों ने तब बताया था कि वेनेजुएला, कोलंबिया और मध्य अमेरिका से प्रवासियों को ले जा रही एक बस मध्य मैक्सिको में दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई थी.

पढ़ें : Pakistan news : पाकिस्तान के राष्ट्रपति अल्वी ने भ्रष्टाचार-रोधी कानूनों में संशोधन की मांग वाला एक और विधेयक संसद को लौटाया

पुएब्ला के आंतरिक मंत्री जूलियो ह्यूर्टा ने संवाददाताओं को बताया कि दुर्घटना 20 फरवरी को रविवार दोपहर राजमार्ग पर उस समय हुई जब वह 45 यात्रियों को लेकर बस उत्तर की ओर जा रही थी. पुएब्ला राज्य के अधिकारियों ने यह नहीं बताया कि मृतकों और घायलों में से कितने प्रवासी थे. प्रवासी अक्सर अमेरिकी सीमा पार करने के लिए मेक्सिको के पास के जोखिम भरे रास्ते अपनाये जाते हैं.

पढ़ें : Online Banking Fraud: ब्रिटेन में भारतीय मूल के किशोर पर ऑनलाइन बैंकिंग धोखाधड़ी का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details