दिल्ली

delhi

New Mexico Shooting : मेक्सिको में बंदूकधारी ने 3 लोगों को मारी गोली, 6 को किया घायल, हमलावर ढेर

By

Published : May 16, 2023, 10:29 AM IST

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अधिकारियों ने कहा कि उत्तर-पश्चिमी न्यू मैक्सिको के फार्मिंग्टन इलाके में एक अंधाधुंध फायरिंग में कम से कम तीन लोग मारे गए थे और दो पुलिस अधिकारियों सहित कई अन्य घायल हो गए.

New Mexico Shooting
New Mexico Shooting

मैक्सिको :अमेरिका में फायरिंग की घटनाएं रुक नहीं रही हैं. स्थानीय समय के अनुसार सोमवार सुबह अधिकारियों को जानकारी मिली कि न्यू मैस्किको शहर के फार्मिंग्टन इलाके में एक 18 वर्षीय एक बंदूकधारी अंधाधुंध फायरिंग कर रहा है. जानकारी के मुताबिक, फार्मिंग्टन के एक आवासीय सड़क पर घूमते हुए युवक ने अंधाधुंध गोलीबारी की. जिसमें पुलिस के पहुंचने से पहले तीन लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा दो अधिकारियों सहित छह अन्य लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि बचाव के लिए पुलिस की ओर से की गई फायरिंग में संदिग्ध हमलावर की भी मौत हो गई है.

पढ़ें : US Shooting Telangana student injured: अमेरिका में हुई फायरिंग में तेलंगाना का छात्र घायल

फार्मिंग्टन पुलिस विभाग के प्रमुख स्टीव हेब्बे ने सोमवार रात जारी एक वीडियो बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को स्थानिय समय के अनुसार, सुबह 11 बजे से ठीक पहले डस्टिन एवेन्यू और यूटीई स्ट्रीट के पास गोली चलने की कई सूचनाएं मिलीं. चीफ हेब्बे ने कहा कि संदिग्ध हमलावर का नाम लिये बिना बताया कि उसने कम से कम तीन अलग-अलग हथियारों का इस्तेमाल किया. जिनमे से एक एआर-स्टाइल राइफल भी थी. उन्होंने बताया कि आमतौर से इस राइफल का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर गोलीबारी में किया जाता है.

पढ़ें : अमेरिका की ओक्लाहोमा यूनिवर्सिटी में फायरिंग, ट्रांसजेंडर के रूप में हुई आरोपी की पहचान

उन्होंने बताया कि रैंडम फायरिंग करते हुए उसने कई घरों और कारों को भी नुकसान पहुंचाया. चीफ हेब्बे ने कहा कि अधिकारियों ने संदिग्ध हमलावर को नॉर्थ डस्टिन एवेन्यू के 700 ब्लॉक में ढूंढा. जहां उन्होंने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. अधिकारियों ने कहा कि दो घायल पुलिस अधिकारियों का इलाज फार्मिंग्टन के सैन जुआन क्षेत्रीय चिकित्सा केंद्र में किया गया. चीफ हेब्बे के अनुसार उनमें से एक अधिकारी को सोमवार रात तक अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी जबकि दूसरे अधिकारी भी तेजी से रिकरवरी कर रहे हैं.

पढ़ें : मेक्सिको के वाटर पार्क में बंदूकधारियों का हमला, गोली लगने से सात साल के बच्चे समेत 7 की मौत

इससे पहले सोमवार को, अधिकारियों ने कहा कि घायल हुए अन्य लोगों की स्थिति का तत्काल पता नहीं चल पाया है. पुलिस अधिकारियों ने किसी भी पीड़ित या संदिग्ध के नाम जारी नहीं किए हैं. फार्मिंग्टन पुलिस विभाग के उप प्रमुख बैरिक क्रुम ने कहा कि अभी घटना के कारणों के बारे में पता नहीं चल पाया है. इस बात की भी जानकारी नहीं है कि क्या हमलावर का कोई आपराधिक इतिहास था या नहीं. बता दें कि इस घटना ने लगभग 46,000 लोगों की आबादी वाले इस इलाके को सदमे में डाल दिया है. यह शहर आस-पास के तेल उत्पादक क्षेत्रों के साथ-साथ उत्तर-पश्चिमी न्यू मैक्सिको के एक वाणिज्यिक केंद्र के रूप में कार्य करता है.

पढ़ें : US California shooting:अमेरिका के कैलिफोर्निया में गोलीबारी में मासूम समेत 6 लोगों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details