दिल्ली

delhi

Kamala Harris Husband And Jill Biden Kissing : कमला हैरिस के पति ने जो बाइडेन की पत्नी को किया किस, वीडियो वायरल

By

Published : Feb 10, 2023, 1:26 PM IST

अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस अपने पति को लेकर सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहीं हैं. कमला हैरिस भारतीय मूल की हैं. एक कार्यक्रम में कमला हैरिस के पति को एक महिला के साथ किस करते हुए देखा गया.

Kamala Harris Husband And Jill Biden Kissing
फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन और कमला हैरिस के पति डग एम्हॉफ एक दूसरे को किस करते हुए

वाशिंगटन : अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का एक बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें वह यह कह रहीं हैं कि उन्होंने वह वीडियो नहीं देखा है, जिसमें उनके पति एक दूसरी महिला के साथ किस करते हुए नजर आ रहे हैं. वह दूसरी महिला और कोई नहीं, बल्कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की पत्नी जिल बाइडेन हैं. कमला हैरिस भारतीय मूल की हैं. उनके पति का नाम डौग एम्हॉफ है.

मंगलवार को राष्ट्रपति बाइडेन के स्टेट ऑफ द यूनियन संबोधन में दोनों को किस करते हुए देखा गया था. हैरिस ने बुधवार को सवालों के जवाब में कहा कि मैंने यह वीडियो नहीं देखा है. दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन मंगलवार को कैपिटल हिल में स्टेट ऑफ द यूनियन को संबोधित करने पहुंचे थे. इस संबोधन को सुनने के लिए तमाम लोग कार्यक्रम स्थल पहुंचे थे.

पढ़ें : America needs attention: अमेरिका को रूस के साथ भारत के संबंधों, उसके गिरते लोकतांत्रिक मूल्यों पर ध्यान देना जरूरी: रिपोर्ट

इनमें अमेरिकी राष्ट्रपति की पत्नी जिल बाइडेन और कमला हैरिस के पति डग एम्हॉफ भी शामिल थे. बाइडेन के संबोधन से पहले जिल बाइडेन हॉल में पहुंची और उन्होंने डग एम्हॉफ के पास जाकर उनके होठों पर किस किया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. कैपिटल के अंदर के फुटेज में बाइडेन को एक बैंगनी पोशाक में हाथ मिलाते हुए उप राष्ट्रपति कमला हैरिस के पति की ओर बढ़ीं. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि दोनों एक-दूसरे का हाथ थामते हैं और एक-दूसरे को तेजी से गले लगाने से पहले मुस्कुराते हैं और किस करते हैं.

पढ़ें : Earthquake in turkey syria update: तुर्की-सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या 21 हजार पार

बाद में इस जोड़ी ने एक दूसरे का हाथ थामे रखा. राष्ट्रपति की पत्नी और उपराष्ट्रपति के पति के बीच चुंबन से उस समय कोई आश्चर्य चकित होता नहीं दिखा. हालांकि कुछ लोगों ने तुरंत प्रतिक्रिया दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. एक यूजर ने लिखा, जिल बाइडेन ने कमला हैरिस के पति के होठों पर किस किया. कभी सोचा भी नहीं था. एक अन्य यूजर ने भी पूछा, क्या जिल बाइडेन ने कमला हैरिस के पति को किस किया. एक अन्य यूजर ने लिखा, स्टेट ऑफ द यूनियन की 'सेक्सी' शुरुआत.

पढ़ें : ISRO SSLV-D2 Small Satellite Launch : तीन उपग्रहों के साथ एसएसएलवी ने श्रीहरिकोटा से दूसरी 'विकास उड़ान' भरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details