टोक्यो:भारत दौरे के बाद जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा आज मंगलवार को यूक्रेन का दौरा करेंगे. इस दौरान किशिदा यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. जापान स्थित क्योडो न्यूज ने एक सरकारी सूत्र के हवाले से इस बात की जानकारी दी है. जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की यह बैठक जापान के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा के बाद हो रही है, जहां उन्होंने नई दिल्ली में सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता की थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किशिदा की यह यात्रा यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद किसी जापानी नेता की पहली यूक्रेन यात्रा है. आपको बता दें कि जापान G7 देशों के समूह की अध्यक्षता करता है और किशिदा इस साल मई में हिरोशिमा में होने वाली G-7 की तीन दिवसीय बैठक की अध्यक्षता करने वाले हैं. बता दें, हिरोशिमा को अगस्त, 1945 में एक अमेरिका ने परमाणु बम से हमला कर बर्बाद कर दिया था.