दिल्ली

delhi

अफगानिस्तान : काबुल में एक मस्जिद के समीप विस्फोट होने से चार की मौत, 10 घायल

By

Published : Sep 23, 2022, 4:53 PM IST

Updated : Sep 23, 2022, 7:40 PM IST

Explosion heard near Wazir Muhammad Akbar Khan Mosque

अफगानिस्तान (Afghanistan) के काबुल (Kabul) में वजीर मोहम्मद अकबर खान मस्जिद (Wazir Mohammad Akbar khan Mosque) के पास धमाका हुआ है. घटना में चार लोगों की मौत हो गई जबकि 10 लोग घायल बताए गए हैं.

काबुल :अफगानिस्तान (Afghanistan) के काबुल (Kabul) में शुक्रवार को वजीर मोहम्मद अकबर खान मस्जिद (Wazir Mohammad Akbar khan Mosque) के पास विस्फोट होने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई जबकि 10 अन्य घायल हो गए. एक अस्पताल ने हताहतों की संख्या की पुष्टि की है.

हालांकि शहर के राजनयिक क्षेत्र में इस विस्फोट के बाद आसमान में काला धुंआ छा गया और इस दौरान कई मिनट तक गोलियों की आवाज सुनी गयी. यहां इटालियन इमरजेंसी अस्पताल ने बताया कि उसके यहां 14 घायलों को लाया गया जिनमें चार ने अस्पताल पहुंचने के बाद दम तोड़ दिया.

काबुल पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता खालिद जदरान ने बताया कि जुमे के नमाज के बाद मस्जिद से जा रहे नमाजियों को निशाना बनाकर यह धमाका किया गया था. गृहमंत्री के प्रवक्ता अब्दुल नाफी टाकोर ने कहा कि मस्जिद के समीप मुख्य रोड पर यह विस्फोट हुआ. उन्होंने कहा कि विस्फोट की वजह को लेकर जांच की जा रही है. टाकोर ने कहा कि पुलिस दल मौके पर हैं और जांच चल रही है.

बता दें कि इससे पहले एक मस्जिद में हुए विस्फोट में कम से कम 20 लोगों के मारे गए थे. वहीं हाल के महीनों में, राजधानी काबुल में कई विस्फोट हुए हैं, जिनमें दर्जनों निर्दोष लोगों की जान गई है. इससे पहले 8 सितंबर को उत्तरी अफगानिस्तान के फरयाब प्रांत में तालिबान सदस्यों के ग्रेनेड विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और महिलाओं और बच्चों सहित चार लोग घायल हो गए थे.

ये भी पढ़ें - अफगानिस्तान में फिर हुआ विस्फोट, एक तालिबान सदस्य की मौत, छह नागरिक घायल

(इनपुट-एजेंसी)

Last Updated :Sep 23, 2022, 7:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details