लंदन :कंजरवेटिव पार्टी के सांसद डेविड एमेस की अपने संसदीय क्षेत्र में लोगों से मिलने के दौरान चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी, जिससे नेताओं की सुरक्षा को लेकर चिंताएं पैदा हो गई हैं.
सोमाली मूल के 25 वर्षीय ब्रिटिश युवक अली हरबी अली को सांसद डेविड एमेस की हत्या के संदेह में आतंकवाद अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का कहना है कि प्रतीत होता है कि संदिग्ध ने अकेले ही घटना को अंजाम दिया और उसका इस्लामी चरमपंथ की ओर झुकाव हो सकता है.
सांसद एमेस करीब 40 साल संसद के सदस्य रहे, उनकी हत्या ने ब्रिटेन खासकर इसके राजनेता वर्ग को झकझोर दिया है. पांच साल पहले लेबर पार्टी की सांसद जो कॉक्स की भी एक धुर दक्षिणपंथी चरमपंथी ने हत्या कर दी थी.