दिल्ली

delhi

यूएस कैपिटल हिंसा से पहले ट्विटर के सीईओ को दी थी चेतावनी : प्रिंस हैरी

By

Published : Nov 10, 2021, 6:54 PM IST

ब्रिटेन के प्रिंस हैरी ने कहा है कि उन्होंने छह जनवरी को हुई यूएस कैपिटल (अमेरिकी संसद भवन) हिंसा से पहले ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) को यह चेतावनी दी थी कि अमेरिका की राजधानी में अशांति पैदा करने के लिए सोशल मीडिया साइट का इस्तेमाल किया जा रहा है.

प्रिंस हैरी
प्रिंस हैरी

लंदन : ब्रिटेन के प्रिंस हैरी ने कहा है कि उन्होंने छह जनवरी को हुई यूएस कैपिटल (अमेरिकी संसद भवन) हिंसा से पहले ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) को यह चेतावनी दी थी कि अमेरिका की राजधानी में अशांति पैदा करने के लिए सोशल मीडिया साइट का इस्तेमाल किया जा रहा है.

अमेरिका के कैलिफोर्निया में भ्रामक सूचना के विषय पर एक ऑनलाइन परिचर्चा में हिस्सा लेते हुए हैरी ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने ईमेल के जरिए ट्विटर के सीईओ जैक डोरसे को हिंसा से पहले अपनी चिंताओं से अवगत कराया था.

हैरी ने री:वायर्ड टेक फोरम में कहा, 'जैक और मैं छह जनवरी से पहले एक दूसरे को ईमेल भेज रहे थे, जिसमें मैंने उन्हें चेतावनी दी थी कि उनका मंच एक तख्तापलट की साजिश में मदद कर रहा है.'

उन्होंने कहा, 'यह ईमेल घटना के एक दिन पहले भेजा गया था और उसके बाद यह घटना हुई और इसके बाद से मैंने उनसे कुछ नहीं सुना.'

उल्लेखनीय है कि डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों के यूएस कैपिटल पर उमड़ने के साथ गलत सूचना व उकसाने वाली सामग्री को रोकने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाने को लेकर सोशल मीडिया साइटों को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा था.

बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनी पर आम तौर पर लोक सुरक्षा से अधिक मुनाफा कमाने पर जोर देने का आरोप लगता रहा है.

पढ़ें -एक बार फिर जापान के प्रधानमंत्री चुने गए फुमियो किशिदा

हैरी ने फेसबुक जैसे अन्य सोशल मीडिया साइटों पर भी कोविड और जलवायु परविर्तन पर गलत सूचना से अरबों लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया. उन्होंने यूट्यूब पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कोविड के बारे में भ्रामक जानकारी फैला रहे कई वीडियो उस पर डाल दिये गये, जबकि वे साइट की अपनी खुद की नीतियों का उल्लंघन कर रहे थे.

उन्होंने कहा, 'इससे प्रदर्शित होता है कि इसे रोका जा सकता था, लेकिन उन्होंने रोकना नहीं चाहा क्योंकि इससे उन पर असर पड़ता.'

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details