दिल्ली

delhi

मारियुपोल के पुलिस अधिकारी ने बाइडन और मैक्रों से लगाई मदद की गुहार

By

Published : Mar 20, 2022, 8:04 AM IST

Mariupol officer pleads biden macron

मारियुपोल के एक अधिकारी ने वीडियो जारी कर अमेरिका और फ्रांस से मदद की गुहार लगाई है. वीडियो में उसने कहा है कि ये दोनों देश यूक्रेन को आधुनिक वायु रक्षा प्रणाली उपलब्ध कराएं.

मारियुपोल (यूक्रेन):यूक्रेन के बंदरगाहों के शहर मारियुपोल में रूसी हमले से हुए तबाही के मंजर को एक पुलिस अधिकारी ने बयां किया है. अधिकारी ने अमेरिका और फ्रांस से मदद की गुहार लगाई है और उनसे यूक्रेन को अपनी आधुनिक वायु रक्षा प्रणाली उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है. अधिकारी का नाम मिशेल वर्शनिन है.

मलबे में तब्दील हो चुके इस शहर के एक पुलिस अधिकारी मिशेल वर्शनिन ने एक वीडियो पोस्ट जारी करके अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों से कहा है कि उन्होंने मदद का आश्वासन दिया था, लेकिन उसे जो मिला है, वह मदद तो नहीं है. इस वीडियो में अधिकारी ने दोनों नेताओं से यह अपील की है कि वे यूक्रेन के नागरिकों की जान बचा लें.

यह भी पढ़ें-यूक्रेन युद्ध: रूस के हमले में मारे गए लोगों में अमेरिकी भी शामिल

बता दें कि रूस-यूक्रेन युद्ध का आज 25वां दिन है लेकिन दोनों देशों के बीच का संघर्ष खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा. वहीं युद्ध के चलते अब तक यूक्रेन से करीब 65 लाख लोग विस्थापित हो चुके हैं और हजारों की संख्या में लोग मारे जा चुके हैं. हालांकि रूस ने कहा है कि, यूक्रेन के प्रतिनिधियों से बातचीत में प्रगति हुई है लेकिन अभी इसका कोई ठोस परिणाम देखने को नहीं मिला है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details