दिल्ली

delhi

भारत ने कोविन टीका प्रमाणपत्र की पारस्परिक मान्यता का मुद्दा उठाया

By

Published : Jul 10, 2021, 6:45 PM IST

भारत ने इटली के साथ आर्थिक सहयोग बैठक के दौरान कोविन टीका प्रमाणपत्र की पारस्परिक मान्यता, यात्रा प्रतिबंधों में ढील और इटली में काम करने वाले भारतीयों के सामाजिक सुरक्षा लाभों की सुवाह्यता (पोर्टेबिलिटी) जैसे मुद्दे उठाए. शनिवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी.

भारत
भारत

नई दिल्ली: वाणिज्य मंत्रालय (Ministry of Commerce) ने कहा कि भारतीय पक्ष ने कोविन टीके के प्रमाणपत्र की पारस्परिक मान्यता और यात्रा प्रतिबंधों में ढील, व्यापार वीजा की लंबी अवधि (long term business visa) और इटली में काम करने वाले भारतीयों के सामाजिक सुरक्षा लाभों की पोर्टेबिलिटी के मुद्दे उठाए.

नौ जुलाई को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये आयोजित की गयी भारत-इटली आर्थिक सहयोग संयुक्त आयोग की बैठक के दौरान ये मुद्दे उठाए गए. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और इटली के विदेश एवं अंतरराष्ट्रीय सहयोग मंत्री लुइगी डि माइओ ने सत्र की सह-अध्यक्षता की.

दोनों पक्षों ने खाद्य प्रसंस्करण, कपड़ा, चमड़ा, रेलवे, स्टार्ट-अप, और लघु एवं मझोले उद्यमों (एसएमई) को प्रोत्साहन के क्षेत्रों में द्विपक्षीय व्यापार एवं निवेश तथा आर्थिक सहयोग पर चर्चा की.

इसे भी पढ़ें :भारत, जॉर्जिया ने संबंधों को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने पर सहमति जताई

बैठक के दौरान, तीन भारतीय कंपनियों - इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, अडाणी सोलर एवं रीन्यू पावर और तीन इतालवी कंपनियों - एनेल ग्रीन पावर, स्नम, मैयर टेक्निमोंट ने हरित अर्थव्यवस्था, स्वच्छ प्रौद्योगिकी, और ग्रिड आधारित बहु-ऊर्जा प्रणालियों के लिए नवीकरणीय ऊर्जा के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के क्षेत्रों पर केंद्रित प्रस्तुतियां दीं.
(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details