दिल्ली

delhi

कोरोना वायरस से निपटने के लिए फ्रांस ने की नए नियमों की घोषणा

By

Published : Dec 28, 2021, 10:06 AM IST

France announces new rules to deal with corona virus

फ्रांस सरकार ने कोरोना वायरस (French government corona virus ) के बढ़ते प्रकोप से निपटने के लिए सोमवार को कुछ नए नियम लागू करने की घोषणा (France announces new rules )की, हालांकि नव वर्ष से पहले कड़े प्रतिबंध नहीं लगाए गए.

पेरिस : फ्रांस सरकार ने कोरोना वायरस (French government corona virus ) के बढ़ते प्रकोप से निपटने के लिए सोमवार को कुछ नए नियम लागू करने की घोषणा(France announces new rules ) की, हालांकि नव वर्ष से पहले कड़े प्रतिबंध नहीं लगाए गए. फ्रांस के प्रधानमंत्री ज्यां कास्टेक्स ने बताया कि अगले सप्ताह से बंद केन्द्रों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में दो हजार और खुले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में पांच हजार लोग ही शामिल हो पाएंगे. संगीत समारोहों के दौरान लोगों से अपनी जगह पर बैठे रहने की अपील की गई है. बार(Bar) में लोगों के खड़े होने की भी अनुमति नहीं होगी.

उन्होंने बताया कि सिनेमाघरों, खेल केन्द्रों और सार्वजनिक परिवहनों में खाने और पीने की सुविधाओं पर प्रतिबंध होगा. अगर संभव हो तो सप्ताह में तीन दिन घर से कार्य करने की सलाह दी गई है. ये नए नियम कम से कम तीन सप्ताह तक लागू रहेंगे. फ्रांस में एक दिन में सर्वाधिक 1,00,000 से अधिक संक्रमण के मामले सामने आने के बाद यह कदम उठाया गया है.

ये भी पढ़ें- दक्षिण कोरिया ने कोविड-19 रोधी गोली 'पैक्सलोविड' के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दी

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (French President Emmanuel Macron ) ने फ्रेंच रिवेरा पर फोर्ट डी ब्रेगनकॉन में अपने अवकाश निवास से इस संबंध में सरकार के महत्वपूर्ण सदस्यों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस भी की. नए उपाय पिछले दिसंबर में लागू किए गए उपायों की तुलना में कम सख्त हैं, जब पूरे देश में रात में कर्फ्यू लगा दिया गया था. कास्टेक्स ने पुष्टि की कि स्कूलों को निर्धारित समय तीन जनवरी से एक बार फिर खोला जाएगा.
(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details