दिल्ली

delhi

ब्रिटेन में मिले 11 करोड़ साल पहले के अंतिम डायनासोरों के पदचिह्न

By

Published : Jun 20, 2021, 1:42 PM IST

हेस्टिंग म्यूजियम एंड आर्ट गैलरी के एक क्यूरेटर और यूनिवर्सिटी ऑफ पोर्ट्समाउथ के एक वैज्ञानिक ने ऐसे पदचिह्नों की खोज की है जो ब्रिटेन में आखिरी डायनासोरों के हैं. ये पदचिह्न केंट के फोकस्टोन में तटीय क्षेत्र और चट्टानों पर मिले हैं.

अंतिम डायनासोरों के पदचिह्न
अंतिम डायनासोरों के पदचिह्न

लंदन : ब्रिटेन में केंट की धरती पर 11 करोड़ साल पहले के आखिरी डायनासोरों की कम से कम छह विभिन्न प्रजातियों के पैरों के निशान मिले हैं. अनुसंधानकर्ताओं ने एक नई रिपोर्ट में इस बात का दावा किया है.

हेस्टिंग म्यूजियम एंड आर्ट गैलरी (Hasting Museum and Art Gallery) के एक क्यूरेटर और यूनिवर्सिटी ऑफ पोर्ट्समाउथ (University of Portsmouth) के एक वैज्ञानिक ने ऐसे पदचिह्नों की खोज की है जो ब्रिटेन में आखिरी डायनासोरों के हैं. ये पदचिह्न केंट के फोकस्टोन में तटीय क्षेत्र और चट्टानों पर मिले हैं. यहां तूफानी परिस्थितियों के कारण चट्टानों और तटीय जलीय क्षेत्र (rocks and coastal water area) के प्रभावित होने से लगातार नए जीवाश्मों का पता चलता है.

पढ़ें :ब्रिटेन में सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी को अपने ही गढ़ में मिली हार

यूनिवर्सिटी ऑफ पोर्ट्समाउथ में पुराजैविकी (Paleobiology) के प्रोफेसर डेविड मार्टिल (Professor David Martil) ने कहा कि यह पहली बार है जब ‘फोकस्टोन फॉर्मेशन’ नामक चट्टानी सतह पर पैरों के ये निशान मिले हैं और यह बेहद महत्वपूर्ण खोज है क्योंकि ये डायनासोर विलुप्त होने से पहले देश में आखिरी रहे होंगे.

उन्होंने कहा कि वे उस जगह के करीब घूम रहे थे जहां अब डोवर की सफेद चट्टान हैं. अगली बार जब आप नौकायन पर निकलें और इन शानदार चट्टानों को देखें तो बस आस-पास उनकी मौजूदगी की कल्पना करें.

संबंधित रिपोर्ट स्थानीय एक पत्रिका में प्रकाशित हुई है, जिसके मुख्य लेखक हेस्टिंग्स म्यूजियम एंड आर्ट गैलरी से जुड़े क्यूरेटर फिलिप हाडलैंड हैं. डायनासोरों के पैरों के कुछ निशान फोकस्टोन संग्रहालय में भी प्रदर्शित किए गए हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details