दिल्ली

delhi

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ-II ने ऑस्ट्रेलियाई पीएम मॉरिसन से की मुलाकात

By

Published : Jun 15, 2021, 9:53 PM IST

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने विंडसर कैसल में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन से मुलाकात की.

एलिजाबेथ-II और मॉरिसन
एलिजाबेथ-II और मॉरिसन

लंदन : ब्रिटेन की महारानी (Queen of Britain) एलिजाबेथ द्वितीय (Elizabeth II) ने विंडसर कैसल (Windsor Castle) में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री (Prime Minister of Australia) स्कॉट मॉरिसन (Scott Morrison) से मुलाकात की.

महारानी 54 देशों के राष्ट्रमंडल क्लब में शामिल ऑस्ट्रेलिया की भी सम्राज्ञी हैं.

पढ़ें :प्रिंस फिलिप की यादों को कुछ यूं संजोएंगी महारानी ऐलिजाबेथ

इस अवसर पर महारानी ने गहरे पीले रंग का परिधान पहना हुआ था. समूह -7 (G-7) के नेताओं की मेजबानी के कारण महारानी का यह सप्ताह काफी व्यस्त रहा.

मॉरिसन ने लंदन (London) में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) से भी मुलाकात की. दोनों ने मंगलवार को एक नए मुक्त व्यापार समझौते की व्यापक रूपरेखा की घोषणा की जिसमें कई तरह की वस्तुओं पर से शुल्क को समाप्त किया जाना शामिल है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details