दिल्ली

delhi

इंडोनेशिया में मेरापी पर्वत में ज्वालामुखी फटा, करीब 250 स्थानीय लोगों को निकाला गया

By

Published : Mar 10, 2022, 1:16 PM IST

Indonesia’s Mount Merapi volcano
इंडोनेशिया के मेरापी पर्वत में ज्वालामुखी

इंडोनेशिया के मेरापी पर्वत में ज्वालामुखी (Indonesia’s Mount Merapi volcano) फटने से आसमान में धुएं के घने बादल छा गए. आस-पास के गांवों तथा कस्बों में राख की चादर फैल गई.

योग्याकार्ता (इंडोनेशिया): इंडोनेशिया के मेरापी पर्वत में ज्वालामुखी (Indonesia’s Mount Merapi volcano) फटने से आसमान में धुएं के घने बादल छा गए. आस-पास के गांवों तथा कस्बों में राख की चादर फैल गई. ज्वालामुखी फटने पर करीब 250 स्थानीय लोगों को आश्रय स्थलों में पहुंचाया (Evacuated To Temporary Shelters) गया है. इसमें अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. राष्ट्रीय आपदा शमन एजेंसी के प्रवक्ता अब्दुल मुहारी (National Disaster Mitigation Agency’s spokesperson Abdul Muhari) ने एक बयान में बताया कि जावा के घनी आबादी वाले द्वीप में मध्यरात्रि से ठीक पहले और बाद में कम से कम सात बार गर्म राख के गोले निकले और ‘पाइरोक्लास्टिक’ प्रवाह (चट्टान, लावा और गैस का मिश्रण) निकला, जो करीब पांच किलोमीटर तक फैल गया.

इंडोनेशिया के मेरापी पर्वत में ज्वालामुखी

पढ़ें: न्यूजीलैंड: टोंगा के निकट समुद्र में ज्वालामुखी फटा, अलर्ट जारी

गड़गड़ाहट की आवाजें कई किलोमीटर तक सुनाई दीं. उन्होंने बताया कि मेरापी पर्वत पर ज्वालामुखी के खतरे को देखते हुए योग्याकार्ता प्रांत के ग्लागहारजो और उम्बुलहारजो गांवों और मध्य जावा के क्लेटेन जिले में 253 लोगों को आश्रय स्थलों में पहुंचाया गया. मुहारी ने बताया कि ज्वालामुखी के फटने से उससे निकली राख आसपास के कई गांवों और कस्बों में फैल गई. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की अभी तक कोई खबर नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details