दिल्ली

delhi

आरोप तय होने से पहले ट्रंप की कंपनी के वित्तीय प्रमुख ने समर्पण किया

By

Published : Jul 1, 2021, 6:37 PM IST

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी एलन वीसलबर्ग ने कंपनी के परिचालन के तरीकों पर चल रही जांच के दौरान संभावित रूप से आरोप तय होने से पहले ही गुरुवार सुबह समर्पण कर दिया. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

ट्रंप
ट्रंप

वॉशिंगटन : पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( former President Donald Trump) की कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) एलन वीसलबर्ग (Allen Weisselberg ) ने कंपनी के परिचालन के तरीकों पर चल रही जांच के दौरान संभावित रूप से आरोप तय होने से पहले ही गुरुवार सुबह समर्पण कर दिया. कई समाचार संस्थानों ने यह खबर जारी की है.

वीसलबर्ग को सुबह 6:20 बजे के आसपास मैनहट्टन की अदालत में वकील के साथ जाते हुए देखा गया. न्यूयॉर्क के अभियोजक ट्रंप के कारोबारों के संचालन के तरीकों में दो साल से चल रही जांच में पहली बार उनकी नाम वाली कंपनी तथा उसके वित्तीय प्रमुख वीसलबर्ग को कर संबंधी अपराधों के लिए आरोपित करने की घोषणा बृहस्पतिवार को कर सकते हैं.

ट्रंप की कंपनी और उसके मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) एलन वीसलबर्ग के खिलाफ आरोपों का खुलासा बुधवार रात को नहीं किया गया लेकिन मामले से जुड़े दो लोगों के अनुसार मैनहट्टन की एक राज्य अदालत में अभियोग दर्ज करने से पहले गुरुवार दोपहर को आरोपों को सार्वजनिक किया जा सकता है.

अभी इस तरह का कोई संकेत नहीं मिला है कि क्या जांच के इस स्तर पर ट्रंप को भी आरोपित किया जाएगा. मैनहट्टन के डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी साइरस वेंस जूनियर तथा न्यूयॉर्क की अटॉर्नी जनरल लेतितिया जेम्स ने मामला दर्ज कराया था. दोनों ही डेमोक्रेट हैं.

यह भी पढ़ें-ट्रंप ने प्रचार मुहिम के अंदाज में की रैली, राष्ट्रपति पद के चुनाव में गड़बड़ी का फिर लगाया आरोप

ट्रंप ने बुधवार को टेक्सास की यात्रा के दौरान न्यूयॉर्क मामले के बारे में संवाददाताओं के प्रश्नों का उत्तर नहीं दिया. इससे पहले रिपब्लिकन नेता ने न्यूयॉर्क के अभियोजकों की निंदा करते हुए उन्हें अशिष्ट, खराब तथा पूरी तरह पूर्वाग्रह से ग्रस्त’ बताया था. ट्रंप ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि उनकी कंपनी की गतिविधियां पूरे अमेरिकी कारोबारी समुदाय के मानक परिचालन के अनुरूप हैं और किसी भी तरह से अपराध नहीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details