दिल्ली

delhi

जंगल में लगी आग बुझाने भेजा गया रूसी विमान दुर्घटनाग्रस्त, आठ लोगों की मौत

By

Published : Aug 14, 2021, 9:53 PM IST

जंगल में लगी आग बुझाने के लिए भेजा गया गया एक रूसी विमान दक्षिण तुर्की के एक पर्वतीय इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई. विमान में रूस के पांच और तुर्की के तीन नागरिक सवार थे.

रूसी विमान दुर्घटनाग्रस्त
रूसी विमान दुर्घटनाग्रस्त

इस्तांबुल : रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि जंगल में लगी आग बुझाने के लिए भेजा गया गया एक रूसी विमान दक्षिण तुर्की के एक पर्वतीय इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें चालक दल के सदस्यों सहित कुल आठ लोगों की मौत हो गई.

तुर्की की सरकारी मीडिया की खबर के मुताबिक रूसी मंत्रालय ने कहा कि विमान बेरीव बीई-200 तुर्की के अदाना प्रात में उतरने की कोशिश करने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उस पर रूस के पांच और तुर्की के तीन नागरिक सवार थे.

ये भी पढ़ें - तुर्की के उत्तरी क्षेत्र में भीषण बाढ़ में 40 लोगों की मौत

उन्होंने कहा कि घटना की जांच के लिए एक टीम इलाके में भेजी गई है. तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुत कावुसोगलु ने ट्वीट किया कि तुर्की ने पिछले 16 दिनों में जंगल में करीब 300 स्थानों पर लगी आग बुझाने की कोशिश की.

वहीं, उत्तरी तुर्की इस हफ्ते बाढ़ से प्रभावित है जहां इसमें कम से कम 44 लोगों की मौत हो गई है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details