दिल्ली

delhi

तालिबान के कब्जे के बाद से पीआईए की पहली वाणिज्यिक उड़ान काबुल पहुंची

By

Published : Sep 13, 2021, 9:54 PM IST

पीआईए की पहली वाणिज्यिक उड़ान काबुल पहुंची
पीआईए की पहली वाणिज्यिक उड़ान काबुल पहुंची

पाकिस्तान इंटरनेशनल एअरलाइन (पीआईए) की पहली उड़ान विदेशी पत्रकारों को लेकर काबुल पहुंची और फिर विश्व बैंक तथा अंतरराष्ट्रीय मीडिया संगठनों की एक टीम को लेकर वापस आई है.

इस्लामाबाद :अफगानिस्तान पर अगस्त के मध्य में तालिबान के कब्जे के बाद से पाकिस्तान की राष्ट्रीय एअरलाइन की पहली वाणिज्यिक उड़ान सोमवार को काबुल पहुंची है. रेडियो पाकिस्तान की खबर के अनुसार पाकिस्तान इंटरनेशनल एअरलाइन (पीआईए) की उड़ान पीके-6429 विदेशी पत्रकारों को लेकर काबुल पहुंची और फिर विश्व बैंक तथा अंतरराष्ट्रीय मीडिया संगठनों की एक टीम को लेकर वापस आई.

अफगानिस्तान पर अगस्त के मध्य में तालिबान के कब्जे के बाद से काबुल के लिए पाकिस्तान की यह पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान थी. पीआईए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एअर मार्शल अरशद मलिक ने एक बयान में कहा कि उड़ान का उद्देश्य पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सद्भावना को बढ़ावा देना है.

उन्होंने कहा कि यह उड़ान परिचालन पीआईए और पूरी दुनिया के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. यह उम्मीद भी जताई कि जल्द ही उड़ान परिचालन पूरी तरह बहाल होगा. अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए काबुल हवाई अड्डा पूरी तरह परिचालन में नहीं है.

इसे भी पढ़ें-अमेरिका के उत्तरी ओहायो में घर में आग लगने से पांच की मौत, चार घायल : अधिकारी

हालांकि, पिछले सप्ताह कतर एअरलाइन की चार्टर्ड उड़ानें इस हवाई अड्डे से अमेरिका, जर्मनी, अफगानिस्तान और अन्य देशों के सैकड़ों लोगों को ले गई थीं. अफगनिस्तान के खामा न्यूज प्रतिष्ठान के अनुसार, काबुल हवाई अड्डे पर मानवीय सहायता लेकर अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी पहुंच रही हैं और सितंबर के शुरू में घरेलू उड़ानें शुरू हो गई थीं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details