इस्लामाबाद :पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को चेताया कि अगर घातक बीमारी कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए लोगों ने नियमों का उल्लंघन किया तो पाकिस्तान में कोरोना वायरस की चौथी लहर आ सकती है.
बता दें कि पाकिस्तान में कोरोना वायरस महामारी से 22,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. इस सप्ताह कोविड-19 के नए मामलों की संख्या में अधिक वृद्धि होने के मद्देनजर इमरान खान ने लोगों के लिए एक वीडियो संदेश जारी किया.
प्रधानमंत्री खान ने कहा कि कोविड-19 का डेल्टा स्वरूप पाकिस्तान में अस्पताल में मरीजों के भर्ती होने और मौतों की दर को बढ़ा सकता है. उन्होंने इसके लिए अफगानिस्तान और इंडोनेशिया का उदाहरण दिया, जो वायरस के डेल्टा स्वरूप के कारण परेशान हैं.