दिल्ली

delhi

पाकिस्तान ने पूर्व पीएम नवाज शरीफ को फरार घोषित किया

By

Published : Aug 23, 2020, 6:15 PM IST

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए जवाबदेही और आंतरिक मामलों में प्रधानमंत्री के सलाहकार शहजाद अकबर ने कहा कि सरकार पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को फरार मान रही है और उनके प्रत्यर्पण को लेकर ब्रिटिश सरकार से अनुरोध किया गया है.

Nawaz Sharif an absconder
नवाज शरीफ फरार घोषित

लाहौर: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को फरार घोषित करते हुए इमरान खान की अगुवाई वाली सरकार ने शरीफ के प्रत्यर्पण के लिए ब्रिटेन सरकार से संपर्क किया है.

लाहौर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए जवाबदेही और आंतरिक मामलों में प्रधानमंत्री के सलाहकार शहजाद अकबर ने कहा सरकार उनको फरार मान रही है और उनके प्रत्यर्पण को लेकर ब्रिटिश सरकार से अनुरोध किया गया है.

शहजाद अकबर ने आगे कहा लंदन की सड़कों पर उनका टहलना न्यायपालिका के गाल पर तमाचे की तरह है और सरकार इसकी अनुमति नहीं दे सकती. इसमें कुछ भी व्यक्तिगत नहीं है, हम सिर्फ कानून का पालन कर रहे हैं. अकबर ने आगे कहा कि सरकार शरीफ के प्रत्यर्पण को आगे बढ़ाने के लिए नेशनल अकाउंटबिलिटी ब्यूरो (NAB) से अनुरोध करेगी.

लाहौर हाई कोर्ट ने 29 अक्टूबर, 2019 को पूर्व नेता को पाकिस्तान में ही इलाज के लिए 8 सप्ताह की जमानत दी और वहीं 16 नवंबर को उन्हें इलाज के लिए विदेश यात्रा करने की 4 सप्ताह की अनुमति दी गई थी. हालांकि शरीफ अब लंबे समय से ब्रिटेन में ही हैं.

अकबर के अनुसार, नवाज शरीफ को कोर्ट और सरकार को अपने इलाज की प्रक्रिया और टेस्ट रिपोर्ट की जानकारी से अपटेड कराते रहना था, जो उन्होंने नहीं किया. उन्होंने कहा कि ब्रिटेन सरकार को भी शरीफ के प्रत्यर्पण के अनुरोध के संबंध में 2 मार्च को अवगत कराया जा चुका है.

पढ़ें : 'मैं पाकिस्तान नहीं लौट सकता हूं' : पाक की अदालत से नवाज शरीफ

ABOUT THE AUTHOR

...view details