दिल्ली

delhi

पाकिस्तान : नवाज शरीफ की बेटी मरियम को विदेश यात्रा की अनुमति नहीं

By

Published : Dec 23, 2019, 7:39 PM IST

पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज को पाकिस्तान सरकार ने विदेश यात्रा की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. मरियम ने लंदन में बीमार पिता की देखभाल के लिए यह अनुमति मांगी थी. पढ़ें पूरी खबर...

maryam on no fly list
फाइल फोटो

इस्लामाबाद : पाकिस्तान सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज को विदेश यात्रा की अनुमति नहीं देने का फैसला किया है और इस बाबत उनके आवेदन को खारिज कर दिया है.

वरिष्ठ वकील और प्रधानमंत्री के सहयोगी बाबर अवान ने रविवार को स्थानीय समाचार पत्र को बताया, 'एग्जिट कंट्रोल लिस्ट (ईसीएल) में व्यक्तियों के नाम डालने से संबंधित नियम सरकार को मरियम का नाम 'नो फ्लाई' सूची से हटाने की अनुमति नहीं देते हैं.''

अवान ने कहा कि कानून मंत्री फारोग नसीम की अध्यक्षता वाली संघीय कैबिनेट की उप समिति ने, जो ईसीएल मामलों से संबंधित है, मरियम की याचिका को खारिज कर दिया, जिन्होंने अपने बीमार पिता की देखभाल के लिए लंदन जाने की अनुमति मांगी थी.

उन्होंने कहा, 'वास्तव में उप समिति कैबिनेट का हिस्सा है और मरियम को विदेश यात्रा पर जाने से रोकने की औपचारिक घोषणा संघीय कैबिनेट द्वारा मंगलवार को होने वाली अपनी बैठक में की जाएगी.'

इससे पहले, सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की कोर कमेटी की 18 दिसंबर की बैठक के बाद सूचना मामलों की प्रधानमंत्री की विशेष सहायक फिरदौस आशिक अवान ने भी कहा था कि सरकार मरियम के अनुरोध को स्वीकार नहीं करेगी.

पढ़ें-हाफिज सईद को टेरर फंडिंग के एक और मामले में दोषी ठहराया गया

जवाब में, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की सूचना सचिव मरियम औरंगजेब ने कहा कि सरकार के फैसले से कोई हैरानी नहीं हुई है, क्योंकि पीटीआई शासन हमेशा पीएमएल-एन नेतृत्व को प्रताड़ित करने के अवसरों की तलाश में रहता है.

उन्होंने कहा कि मरियम को ईसीएल में रखने के लिए उप समिति के फैसले का कोई तार्किक कारण नहीं है.

Intro:Body:Conclusion:

ABOUT THE AUTHOR

...view details