दिल्ली

delhi

जापान के ओसाका में इमारत में आग लगने की घटना में 24 लोगों की मौत

By

Published : Dec 17, 2021, 10:10 AM IST

Updated : Dec 18, 2021, 8:12 AM IST

जापान के ओसाका शहर (Osaka City, Japan ) में एक इमारत में आग लगने से 24 लोगों की मौत हो गई. जापान के प्रसारक 'निप्पौन होसो क्योकाइ' (NHK) ने बताया कि बाजार में आठ मंजिला इमारत की चौथी या पांचवी मंजिल पर शुक्रवार को आग लग गई.

27 people feared dead in a building fire in Osaka
जापान में एक इमारत में आग लगने से 27 लोगों की मौत की आशंका

ओसाका : जापान के ओसाका में आठ मंजिला इमारत की चौथी मंजिल पर स्थित एक मानसिक क्लिनिक से शुक्रवार को फैली आग में कम से कम 24 लोगों की मौत हो गयी. जांच कर रही पुलिस ने आशंका जतायी है कि यह आगजनी एवं हत्या का मामला हो सकता है.

पुलिस का कहना है कि वे लोग 50 से 60 साल के बीच की आयु के एक व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं, जिसके पास एक थैला था और उसमें से अज्ञात तरल पदार्थ टपक रहा था . पुलिस ने आशंका जतायी है कि वह मरने वाले 24 लोगों में अथवा गंभीर रूप से घायल तीन लोगों में शामिल हो सकता है अथवा वह भाग गया होगा.

ओसाका दमकल विभाग के अधिकारी अकीरा किशिमोतो ने बताया कि यह इमारत ओसाका के किताशिंची इलाके में है, जो बड़ा व्यापारिक केंद्र है.

दमकल विभाग ने बताया कि अचेत अवस्था में मिली एक महिला को हवाई सीढी के जरिये छठी मंजिल पर एक खिड़की से बाहर निकाला गया, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

विभाग ने बताया कि बाद में 24 लागों को मृत घोषित कर दिया गया.

एक अस्पताल में पीड़ितों का इलाज कर रहे एक चिकित्सक ने बताया कि सांस के जरिये कार्बन मोनोऑक्साइड गैस के शरीर के अंदर जाने से उनमें से अधिकतर की मौत हुयी है, क्योंकि उनलोगों का बाहरी जख्म बेहद सीमित है .

पुलिस का कहना है कि जबतक शवों का पोस्टमॉर्टम नहीं हो जाता है, तबतक मौत के वास्तविक कारणों का निर्धारण नहीं हो सकता है.

Last Updated : Dec 18, 2021, 8:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details