सिंगापुर : अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Us Vice President Kamala Harris) सिंगापुर की राष्ट्रपति और वहां के प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात कर दक्षिणपूर्व एशिया की अपनी यात्रा का आरंभ करेंगी. मुलाकात के दौरान क्षेत्र में प्रमुख सहयोगियों के साथ संबंधों को मजबूत करने तथा अफगानिस्तान से अमेरिकी बलों की वापसी से उत्पन्न चुनौतियों पर भी चर्चा की जाएगी.
हैरिस सिंगापुर के बाद वियतनाम जाएंगी. इस यात्रा का उद्देश्य क्षेत्र में चीन के बढ़ते प्रभाव का मुकाबला करने के लिए सिंगापुर और वियतनाम के साथ सहयोग बढ़ाना है. उपराष्ट्रपति सोमवार सुबह सिंगापुर की राष्ट्रपति हलीमा याकूब और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग के साथ मुलाकात के बाद एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन भी करेंगी. इसके बाद वह 'चांगी नेवल बेस' जाएंगी, जहां वह एक लड़ाकू जहाज 'यूएसएस टुल्सा' पर सवार अमेरिकी नाविकों से बातचीत करेंगी.
ये भी पढ़ें - अफगानिस्तान मामले पर बोले बाइडेन- मुझे किसी पर भरोसा नहीं