दिल्ली

delhi

जापानी PM ने चीन, उत्तर कोरिया की चुनौतियों के बीच रक्षा शक्ति बढ़ाने का संकल्प लिया

By

Published : Nov 27, 2021, 1:38 PM IST

जापानी PM ने चीन, उत्तर कोरिया की चुनौतियों के बीच रक्षा शक्ति बढ़ाने का संकल्प लिया

जापान के प्रधानमंत्री(PM) फुमियो किशिदा ने अपनी पहली सैन्य समीक्षा में दुश्मन के अड्डे पर हमला करने की क्षमता हासिल करने सहित सभी विकल्पों पर विचार करने की अपनी प्रतिज्ञा को दोहराया.

तोक्यो: जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने शनिवार को अपनी पहली सैन्य समीक्षा में दुश्मन के अड्डे पर हमला करने की क्षमता हासिल करने सहित 'सभी विकल्पों' पर विचार करने की अपनी प्रतिज्ञा को दोहराया और चीन तथा उत्तर कोरिया से बढ़ते खतरों के बीच देश की रक्षा के लिए एक मजबूत आत्मरक्षा बल बनाने की प्रतिबद्धता जताई.

किशिदा ने कहा कि जापान के आस-पास सुरक्षा स्थिति तेजी से बदल रही है और 'वास्तविकता पहले से कहीं ज्यादा गंभीर हो गई है' जब उत्तर कोरिया अपनी क्षमताओं को बढ़ाते हुए लगातार बैलिस्टिक मिसा‍इल परीक्षण कर रहा है और चीन सैन्य ताकत बढ़ाने के साथ ही क्षेत्र में हमलावर गतिविधियां बढ़ा रहा है.

किशिदा ने ‘ग्राउंड सेल्फ डिफेंस फोर्स’ के सैकड़ों सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं आवश्यक रक्षा शक्ति को मजबूत करने के लिए तथाकथित दुश्मन के अड्डे पर हमला करने की क्षमता रखने सहित सभी विकल्पों पर विचार करूंगा.'

ये भी पढ़ें- ब्राजील के कई नागरिकों के लिए वीजा-मुक्त प्रवेश निलंबित करेगा मेक्सिको

अक्टूबर में पदभार ग्रहण करने वाले किशिदा ने तोक्यो के उत्तर में मुख्य सैन्य अड्डा शिविर असाका में आयोजित आत्मरक्षा बल की टुकड़ी की समीक्षा में शनिवार को पहली बार शीर्ष कमांडर के तौर पर कार्य किया. रक्षा मंत्रालय के अनुसार, निरीक्षण के लिए लगभग 800 सैनिक एकत्र हुए.
(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details