दिल्ली

delhi

जापान ने नेपाल को एस्ट्राजेनेका टीके की पांच लाख खुराकें दान कीं

By

Published : Aug 7, 2021, 10:38 PM IST

नेपाल सरकार को देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि के बीच शनिवार को जापान से एस्ट्राजेनेका कोविड-19 टीके की पांच लाख से अधिक खुराकें मिलीं.

Nepal
Nepal

काठमांडू :जापान ने अपने अनुदान सहायता कार्यक्रम के तहत नेपाल को टीके की 16 लाख खुराकें दान करने का वादा दिया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि जापान में निर्मित टीके की 513,420 खुराक वाली पहली खेप कतर एयरवेज की उड़ान से शनिवार को काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचाई गई.

बयान में कहा गया है कि जापान एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की अन्य 2,87,000 खुराक रविवार को वितरित करेगा. शेष 8,00,000 खुराक अगले सप्ताह तक नेपाल भेज दी जाएंगी. ये टीके उन वरिष्ठ नागरिकों को लगाए जाएंगे, जिन्हें पहले ही कोविशील्ड वैक्सीन की पहली खुराक मिल चुकी है.

नेपाल में पिछले एक महीने में नए कोरोना वायरस मामलों की संख्या में लगातार वृद्धि हुई है. स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि पिछले 24 घंटों में 3,218 नए मामले सामने आए और 19 रोगियों की मौत हुई.

यह भी पढ़ें-अमेरिका ने भारत को दी टीकों की सिर्फ 75 लाख खुराक, सहायता बढ़ाने की जरूरत : कृष्णमूर्ति

देश में कोरोना वायरस संक्रमितो की संख्या अब 780,807 और मृतकों की तादाद 10,038 है. देश में कुल 667,270 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं. उपचाराधीन रोगियों की संख्या 35,432 है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details